अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक जन सेवा केंद्र पर एक युवक नोटों के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने पहुंचा। पैसे ट्रांसफर करने के दौरान जन सेवा केंद्र संचालक को कुछ गड़बड़ा लगा। उसने जब पड़ताल की तो युवक के पास मिले रुपये नकली निकले। संचालक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से 500-500 के नकली नोटों की छह गड्डियां बरामद हुई हैं।
अलीगढ़ जिले के देहलीगेट क्षेत्र के खैर रोड पर उत्कर्ष श्रेष्ठ जन सेवा केंद्र है। शुक्रवार की रात जन सेवा केंद्र पर बैग टांगे एक युवक आया और एक लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने उससे नकदी मांगी। आरोपी युवक ने 500 रुपये की गड्डी दे दी। संचालक को 500 की गड्डी संदिग्ध लगी। इस पर उत्कर्ष ने दूसरी गड्डी मांगी, जब उसने दूसरी गड्डी दी तो वह भी संदिग्ध लगी। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने पड़ोस के दुकानदार दीपक को फोन करके बुलाया।
मौके पर पहुंचे दुकानदार दीपक ने जब जांच की तो नोटों की गड्डी नकली निकली। इस पर आरोपी युवक भागने लगा। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चार और गड्डियां मिलीं। वहीं, दुकान के बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी यह पूरा घटनाक्रम देखकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गया। जन सेवा केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी और उसके पास मिले नकली रुपये कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह रुपये वह कहां से लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
अलीगढ़ जिले के देहलीगेट क्षेत्र के खैर रोड पर उत्कर्ष श्रेष्ठ जन सेवा केंद्र है। शुक्रवार की रात जन सेवा केंद्र पर बैग टांगे एक युवक आया और एक लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने उससे नकदी मांगी। आरोपी युवक ने 500 रुपये की गड्डी दे दी। संचालक को 500 की गड्डी संदिग्ध लगी। इस पर उत्कर्ष ने दूसरी गड्डी मांगी, जब उसने दूसरी गड्डी दी तो वह भी संदिग्ध लगी। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने पड़ोस के दुकानदार दीपक को फोन करके बुलाया।
मौके पर पहुंचे दुकानदार दीपक ने जब जांच की तो नोटों की गड्डी नकली निकली। इस पर आरोपी युवक भागने लगा। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चार और गड्डियां मिलीं। वहीं, दुकान के बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी यह पूरा घटनाक्रम देखकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गया। जन सेवा केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी और उसके पास मिले नकली रुपये कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह रुपये वह कहां से लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
You may also like

ढाका में मोहम्मद यूनुस से मिला पाकिस्तान का जहरीला जनरल, ट्रेड, कनेक्टिविटी और डिफेंस पर बात, निशाने पर भारत!

यहां पर बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता है` पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार

हममें से एक और की मौत... सतीश शाह के निधन से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया दिल तोड़ने देने वाला पोस्ट

अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों पर है तिल का निशान, तो` जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़

तीन टुकड़ों में कटा सांप, मरते मरते भी डंस लिया, पलक झपकते हुई लड़की की मौत




