अगली ख़बर
Newszop

55% सस्ते में मिल रहा टाटा का यह शेयर, साल के सबसे बड़े IPO का आ गया है प्राइस बैंड

Send Push
नई दिल्ली : टाटा कैपिटल ने अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए प्राइस बैंड घोषित कर दिया है। यह आईपीओ कुल 15,511 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए एक इक्विटी शेयर की कीमत 310 रुपये से लेकर 326 रुपये के बीच रखी गई है। हर शेयर का अंकित मूल्य यानी फेस वैल्यू 10 रुपये है। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने का काम शुक्रवार, 3 अक्टूबर को होगा। आम जनता के लिए यह 6 अक्टूबर को खुलेगा और इस पर 8 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। शेयरों का आवंटन 9 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। यह इस साल का सबसे बड़ा इश्यू है।



बाजार के आंकड़ों के अनुसार अनलिस्टेड बाजार में टाटा कैपिटल का शेयर 735 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो आईपीओ में कंपनी का शेयर लगभग 55.6% डिस्काउंट पर मिल रहा है। अप्रैल के महीने में अनलिस्टेड मार्केट में इसका शेयर 1,125 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इस इश्यू में नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपने कुछ शेयर बेचेंगे।





पूंजी का क्या करेगी कंपनी?

टाटा कैपिटल लिमिटेड 21 करोड़ तक नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इन नए शेयरों को बेचकर जो पूंजी मिलेगी, उसका उपयोग कंपनी अपने कारोबार को और अधिक बढ़ाने और भविष्य की रणनीतिक पहलों को पूरा करने के लिए करेगी। इसके साथ ही, मौजूदा शेयरधारक OFS के माध्यम से कुल 26.58 करोड़ तक इक्विटी शेयर बेचेंगे। टाटा संस 23 करोड़ तक शेयर बेचेगी। इसके अलावा इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) भी अपने पास मौजूद 3.58 करोड़ तक इक्विटी शेयर बेचेगी।



टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं। टाटा कैपिटल के आईपीओ को कई बड़े और अनुभवी बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स मिलकर संभाल रहे हैं। इनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, BNP पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, HDFC बैंक, HSBC सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, J.P. मॉर्गन और SBI कैपिटल मार्केट्स जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। इस इश्यू की रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं। पहले इस कंपनी को लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें