बेतिया: मझौलिया थाना क्षेत्र में खुलेआम एक युवती की पिटाई का वीडियो वायरल है। पिटाई के दौरान पीड़िता खुद को बचाने की अपील कर रही है। झौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती को बेल्ट से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवती चीख-चीख कर रहम की गुहार लगाती नजर आ रही है। नवभारत टाइम्स.कॉम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पीड़िता की पहचान सुष्मिता के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और वह पेशे से डांसर बताई जा रही है। पीड़िता ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
आवेदन में सुष्मिता ने आरोप लगाया है कि करमवा वार्ड संख्या 10 निवासी शंकर राम ने अप्रैल से जून तक उसे जबरन काम कराया। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अब वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवती को बेल्ट से पीट रहा है। युवती चीचा-चिल्ला रही है। तमाम लोग युवती को पीटता देख रहे हैं, लेकिन भी उस युवक को रोकने नहीं आता है। इसी बीच एक महिला वहां पहुंचती है और युवक को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करती दिख रही है।
वीडियो में युवती चीख-चीख कर रहम की गुहार लगाती नजर आ रही है। नवभारत टाइम्स.कॉम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पीड़िता की पहचान सुष्मिता के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और वह पेशे से डांसर बताई जा रही है। पीड़िता ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
बेतिया में एक महिला डांसर को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल है। महिला डांसर पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है। #ViralVideo @bihar_police pic.twitter.com/S6ZNR5dQGl
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 29, 2025
आवेदन में सुष्मिता ने आरोप लगाया है कि करमवा वार्ड संख्या 10 निवासी शंकर राम ने अप्रैल से जून तक उसे जबरन काम कराया। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अब वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवती को बेल्ट से पीट रहा है। युवती चीचा-चिल्ला रही है। तमाम लोग युवती को पीटता देख रहे हैं, लेकिन भी उस युवक को रोकने नहीं आता है। इसी बीच एक महिला वहां पहुंचती है और युवक को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करती दिख रही है।
You may also like
जब आंखें नम होंˈ सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
शराबी को काटना किंगˈ कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया