पटना: बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने बेतुका बयान दिया है। गुरुवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में विचाराधीन कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले पर जब कुंदन कृष्णन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब किसानों के पास मई-जून में कुछ भी काम नहीं होता है तो अपराध बढ़ जाता है।
आईपीएस कुंदन कृष्णन ने कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है। क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है। बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं।'
उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव भी है। पत्रकार भी हत्या पर हत्या जैसी खबरें चलाते हैं। राजनीतिक दलों की ओर से भी घटनाओं पर नजरिया दिया जा रहा है। उसको लेकर भी हमलोग चिंतित हैं। नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किलिंग करने लगे हैं।
कुंदन कृष्णन के बयान पर तेजस्वी यादव गरमाए
बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। दूसरी तरफ इतने बड़े पुलिस अफसर का इस तरह का बयान आ रहा है, यह पूरी तरह से उनकी नाकामी को दर्शाता है। बिहार पुलिस जब क्राइम नहीं रोक पा रही है तो उसे छुट्टी ले लेनी चाहिए।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर से कुंदन कृष्णन को जानता हूं। वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं। यह बयान उन्हें सरकार की ओर से लिखकर दिया गया होगा। उसे ही कुंदन कृष्णन ने पढ़ा है। यह बयान पूरी तरह से बेतुका है। क्या बिहार का किसान अपराधी है। क्या किसान के पास काम नहीं होता है तो हत्याएं करवाता है, ये कैसी मानसिकता है।'
आईपीएस कुंदन कृष्णन ने कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है। क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है। बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं।'
उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव भी है। पत्रकार भी हत्या पर हत्या जैसी खबरें चलाते हैं। राजनीतिक दलों की ओर से भी घटनाओं पर नजरिया दिया जा रहा है। उसको लेकर भी हमलोग चिंतित हैं। नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किलिंग करने लगे हैं।
कुंदन कृष्णन के बयान पर तेजस्वी यादव गरमाए
बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। दूसरी तरफ इतने बड़े पुलिस अफसर का इस तरह का बयान आ रहा है, यह पूरी तरह से उनकी नाकामी को दर्शाता है। बिहार पुलिस जब क्राइम नहीं रोक पा रही है तो उसे छुट्टी ले लेनी चाहिए।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर से कुंदन कृष्णन को जानता हूं। वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं। यह बयान उन्हें सरकार की ओर से लिखकर दिया गया होगा। उसे ही कुंदन कृष्णन ने पढ़ा है। यह बयान पूरी तरह से बेतुका है। क्या बिहार का किसान अपराधी है। क्या किसान के पास काम नहीं होता है तो हत्याएं करवाता है, ये कैसी मानसिकता है।'
You may also like
'इलाज के लिए भरोसा किया था बाबा पर', मजार पर पत्नी पर डाला शारीरिक संबंध बनाने का दवाव
Lena Dunham की 'Too Much' सीरीज के दूसरे सीजन की संभावनाएँ
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई