नई दिल्ली: डेटिंग ऐप पर 'लव स्कैम' का शिकार एक युवती ने कथित लंदन के स्कैमर की असलियत जानने के लिए दूसरे नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। स्कैमर को पता नहीं था कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे होने का बहाना बनाकर जिस लड़की से इस समय पैसे ऐंठ रहा है, उसी ने दूसरे इंस्टाग्राम आईडी से उसका रियलिटी चेक कर लिया। स्कैमर ने हूबहू वही कहानी दूसरी इंस्टाग्राम आईडी पर बताई। जिसके बाद युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब विक्टिम ने साइबर थाने में लव स्कैम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एल्केस नाम के लड़के ने ऐसा फंसाया प्यार के जाल में
पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहती हैं। पुलिस को युवती ने बताया कि डेटिंग ऐप पर वह एलेक्स नाम के एक लड़के के संपर्क में आईं। उसने कहा कि वह 34 साल का है, लंदन से है और डेंटिस्ट है। कुछ दिनों की बातचीत में उन्हें लगने लगा कि वह ईमानदार है। हफ्ते के बाद एलेक्स ने प्रपोज किया। बताया कि वह उनसे मिलने भारत आना चाहता है। कुछ दिन बाद व्हाट्सएप पर फ्लाइट का टिकट भेजा। इसके बाद फोन करके कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर है।
उसने कहा कि उसे हिंदी नहीं आती, इसलिए उसने एयरपोर्ट के स्टाफ से बात करने को कहकर फोन किसी को दे दिया। स्टाफ ने कहा कि एलेक्स के पास अधिक विदेशी करेंसी और गिफ्ट हैं। छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। युवती के अनुसार, उन्होंने रुपयों का इंतजाम कर भेजे। बाद में उनसे 50 हजार रुपये और मांगे गए। इसके बाद एलेक्स ने खुद 35 हजार रुपये और मांगे। वादा किया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वह सब कुछ वापस कर देगा।
भरोसा करके उन्होंने पैसे भेजे
उन्होंने रियलटी चेक करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर फोन किया। वहां से उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है। यह सुनकर उनका माथा ठनक गया। पीड़िता ने कहा, इन सब के बीच एलेक्स फोन करके सीरियस इमरजेंसी बताकर और पैसे मांग रहा था। असलियत जानने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। एलेक्स ने तुरंत ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। एलेक्स ने नई स्टोरीज पोस्ट की। लिखा कि वह सिंगल है और एक डेंटिस्ट है। सच्चाई ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया। फिलहाल साइबर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
एल्केस नाम के लड़के ने ऐसा फंसाया प्यार के जाल में
पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहती हैं। पुलिस को युवती ने बताया कि डेटिंग ऐप पर वह एलेक्स नाम के एक लड़के के संपर्क में आईं। उसने कहा कि वह 34 साल का है, लंदन से है और डेंटिस्ट है। कुछ दिनों की बातचीत में उन्हें लगने लगा कि वह ईमानदार है। हफ्ते के बाद एलेक्स ने प्रपोज किया। बताया कि वह उनसे मिलने भारत आना चाहता है। कुछ दिन बाद व्हाट्सएप पर फ्लाइट का टिकट भेजा। इसके बाद फोन करके कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर है।
उसने कहा कि उसे हिंदी नहीं आती, इसलिए उसने एयरपोर्ट के स्टाफ से बात करने को कहकर फोन किसी को दे दिया। स्टाफ ने कहा कि एलेक्स के पास अधिक विदेशी करेंसी और गिफ्ट हैं। छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। युवती के अनुसार, उन्होंने रुपयों का इंतजाम कर भेजे। बाद में उनसे 50 हजार रुपये और मांगे गए। इसके बाद एलेक्स ने खुद 35 हजार रुपये और मांगे। वादा किया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वह सब कुछ वापस कर देगा।
भरोसा करके उन्होंने पैसे भेजे
उन्होंने रियलटी चेक करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर फोन किया। वहां से उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है। यह सुनकर उनका माथा ठनक गया। पीड़िता ने कहा, इन सब के बीच एलेक्स फोन करके सीरियस इमरजेंसी बताकर और पैसे मांग रहा था। असलियत जानने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। एलेक्स ने तुरंत ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। एलेक्स ने नई स्टोरीज पोस्ट की। लिखा कि वह सिंगल है और एक डेंटिस्ट है। सच्चाई ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया। फिलहाल साइबर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
You may also like

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

बाड़मेर में केसर कालवी गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

29 अक्टूबर विशेष: पंकज आडवाणी ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?

ताज़ा-ताज़ा लिस्ट हुई Tata Capital कंपनी के Q2 रिजल्ट ने चौंकाया, नेट इंटरेस्ट इनकम 23% से बढ़ा, मुनाफा 2% ऊपर




