मुंबई: जिंदगी के उतार-चढ़ाव कैसे इंसान को बदल सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण बोरिवली में देखने को मिला। कभी कॉलेज में अंग्रेज़ी पढ़ाने वाला एक शख्स आज चोरी करने पर मजबूर हो गया। हालांकि, आरोपी का दावा है कि उसने पहली बार चोरी किया है, जिसकी जांच जारी है। लेकिन, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बोरीवली स्टेशन पर मोबाइल चोरी करते हुए जब आरोपी को रंगे हाथों सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा तो उससे हुई पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गए क्योंकि, आरोपी ने खुद को बेहद पढ़ा-लिखा बताया और इसका बाकायदा उसने प्रमाण पत्र भी दिखाया।
सीसीटीवी में कैद चोरी
एक जांच अधिकारी ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म एक पर सो रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। उसने शिकायत दर्ज कराई। जांच में सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय शुभ्रसवीर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि शुभ्रसवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बच्चों का पढ़ाता था अंग्रेजी
उसने विरार स्थित एक नामचीन संस्थान से एम.ए. और बी.एड. किया है। इसके बाद उसकी कांदिवली स्थित एक जूनियर कॉलेज में नौकरी लगी और वह वहां अंग्रेजी पढ़ा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी बीमार पड़ गई। काफी इलाज के बाद भी पत्नी ठीक नहीं हो पाई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पत्नी के निधन होने तक आरोपी प्रफेसर की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई।
आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
पूछताछ में प्रफेसर ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह बेघर होकर मुंबई और आसपास अलग-अलग जगहों पर रहने लगा। उसके पास काम नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने मजबूरी में चोरी का सहारा लिया। हालांकि यह उसका पहला प्रयास था जिसमें वह पकड़ा गया। फिलहाल बोरीवली रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की वारदात में शामिल रहा है या यह उसका पहला अपराध है।
सीसीटीवी में कैद चोरी
एक जांच अधिकारी ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म एक पर सो रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। उसने शिकायत दर्ज कराई। जांच में सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय शुभ्रसवीर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि शुभ्रसवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बच्चों का पढ़ाता था अंग्रेजी
उसने विरार स्थित एक नामचीन संस्थान से एम.ए. और बी.एड. किया है। इसके बाद उसकी कांदिवली स्थित एक जूनियर कॉलेज में नौकरी लगी और वह वहां अंग्रेजी पढ़ा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी बीमार पड़ गई। काफी इलाज के बाद भी पत्नी ठीक नहीं हो पाई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पत्नी के निधन होने तक आरोपी प्रफेसर की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई।
आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
पूछताछ में प्रफेसर ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह बेघर होकर मुंबई और आसपास अलग-अलग जगहों पर रहने लगा। उसके पास काम नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने मजबूरी में चोरी का सहारा लिया। हालांकि यह उसका पहला प्रयास था जिसमें वह पकड़ा गया। फिलहाल बोरीवली रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की वारदात में शामिल रहा है या यह उसका पहला अपराध है।
You may also like
ये हैं भारत के` 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
Asia Cup 2025: ओमान एशियाकप में यह काम करने वाली बनी 9वीं टीम
Harmanpreet Kaur की नज़रें अपनी जमीं पर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर हैं,पहले मैच में ही रच देंगी इतिहास
चीन में नए आईफोन की सेल पर अड़ंगा, Apple ने ऐसा क्या किया जिससे टालने पड़ गए iphone Air के प्री ऑर्डर्स
ईसाई, यहूदी और इस्लाम धर्म की पवित्र जगह को लक्ज़री मेगा-रिसॉर्ट में बदलने की तैयारी