फराह खान की तरह अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग भी खूब पसंद किए जाते हैं। वह दोनों बेटों और पति परमीत सेठी के साथ फैमिली व्लॉग बनाती हैं, जो किसी डेली सोप से कम नहीं हैं। अब तो होने वाली बहू योगिता बिहानी की भी परिवार में एंट्री हो चुकी है, तो वह भी अर्चना के व्लॉग्स का हिस्सा बन जाती हैं। अर्चना पूरन सिंह और उनकी फैमिली एक फूड व्लॉगिंग सीरीज भी चला रही है। हाल ही पूरा परिवार मुंबई की बेस्ट भूल पूरी और सेव पूरी ढूंढने निकला। साथ में बेटे आर्यमन की मंगेतर योगिता बिहानी भी थीं।
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह और योगिता बिहानी जहां एक-दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आईं और साथ ही उन लोगों का भी मजाक उड़ाया, जो उनका मजाक उड़ाएंगे। योगिता ने तो यहां तक कह दिया कि लोग ये भी कह देंगे कि वह सास से काम करवाती है। सास से उठवाती है।
अर्चना पूरन सिंह फैमिली के साथ सबसे पहले जुहू बीच पर एक स्टॉल पर गया, जहां उन्होंने एक ही प्लेट में खाया। जब सेव पूरी का सिर्फ एक टुकड़ा बचा, तो अर्चना ने उसे योगिता के साथ शेयर करने की कोशिश की और फिर तंज कसा, 'वरना लोग कहेंगे कि उसके मुंह से निवाला छीन लिया।' इसके बाद जब अर्चना खाली प्लेट रखने जा रही थीं, तो योगिता ने उनके हाथ से खींच ली और बोलीं, 'वरना लोग कहेंगे कि सास से उठवाती है।' दोनों सास-बहू इस बात की चर्चा करती नजर आईं कि वो जिस तरह से एक-दूसरे के साथ पेश आती हैं, उसे देख लोग किस तरह उन्हें ताने मारेंगे।
अर्चना और योगिता की केमिस्ट्री देख फैंस तारीफ करते नहीं थके। उनके व्लॉग पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक कमेंट है, 'ऐसा लगता है कि आर्यमन सेठी को अपनी मम्मी की कॉपी मिल गई है।' एक ने बोला, 'योगिता बहुत स्मार्ट है, एकदम स्ट्रीट स्मार्ट। वैरी चालाक ब्रो।' एक ने लिखा, 'योगिता, अर्चना मैम की तरह एकदम सिंपल औरर जमीन से जुड़ी इंसान है। वह कितनी रियल हैं। उनमें कोई नखरे नहीं।'
मालूम हो कि अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वह योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। यह भी बताया था कि वह और योगिता जल्द ही एक नए घर में साथ में शिफ्ट होने वाले हैं और लिव-इन में रहेंगे। आर्यमन सेठी ने अपने एक व्लॉग में उस नए घर को भी दिखाया था, जिसमें वह योगिता के साथ रहेंगे।
इस दौरान अर्चना पूरन सिंह और योगिता बिहानी जहां एक-दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आईं और साथ ही उन लोगों का भी मजाक उड़ाया, जो उनका मजाक उड़ाएंगे। योगिता ने तो यहां तक कह दिया कि लोग ये भी कह देंगे कि वह सास से काम करवाती है। सास से उठवाती है।
अर्चना पूरन सिंह फैमिली के साथ सबसे पहले जुहू बीच पर एक स्टॉल पर गया, जहां उन्होंने एक ही प्लेट में खाया। जब सेव पूरी का सिर्फ एक टुकड़ा बचा, तो अर्चना ने उसे योगिता के साथ शेयर करने की कोशिश की और फिर तंज कसा, 'वरना लोग कहेंगे कि उसके मुंह से निवाला छीन लिया।' इसके बाद जब अर्चना खाली प्लेट रखने जा रही थीं, तो योगिता ने उनके हाथ से खींच ली और बोलीं, 'वरना लोग कहेंगे कि सास से उठवाती है।' दोनों सास-बहू इस बात की चर्चा करती नजर आईं कि वो जिस तरह से एक-दूसरे के साथ पेश आती हैं, उसे देख लोग किस तरह उन्हें ताने मारेंगे।

अर्चना और योगिता की केमिस्ट्री देख फैंस तारीफ करते नहीं थके। उनके व्लॉग पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। एक कमेंट है, 'ऐसा लगता है कि आर्यमन सेठी को अपनी मम्मी की कॉपी मिल गई है।' एक ने बोला, 'योगिता बहुत स्मार्ट है, एकदम स्ट्रीट स्मार्ट। वैरी चालाक ब्रो।' एक ने लिखा, 'योगिता, अर्चना मैम की तरह एकदम सिंपल औरर जमीन से जुड़ी इंसान है। वह कितनी रियल हैं। उनमें कोई नखरे नहीं।'
मालूम हो कि अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वह योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। यह भी बताया था कि वह और योगिता जल्द ही एक नए घर में साथ में शिफ्ट होने वाले हैं और लिव-इन में रहेंगे। आर्यमन सेठी ने अपने एक व्लॉग में उस नए घर को भी दिखाया था, जिसमें वह योगिता के साथ रहेंगे।
You may also like
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
बिहार के लोग गाली-गलौज की भाषा बर्दाश्त नहीं कर सकते: ललन सिंह
'तुम सिर्फ दोस्त नहीं, परिवार हो', जन्नत के 24वें जन्मदिन पर शिवांगी जोशी का प्यार भरा पोस्ट
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान`
Herbal Teas for Headache Relief : सिरदर्द के लिए बेस्ट है ये 5 हर्बल टी, बिना दवा मिलती है झटपट राहत