राजेश खन्ना महानतम सुपरस्टार्स में से एक थे और यकीनन अपने दौर के पहले सुपरस्टार भी। जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही, वहीं उनकी निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी रही। राजेश खन्ना की लव लाइफ और रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। राजेश खन्ना के सबसे चर्चित रिश्तों में से एक अंजू महेंद्रू के साथ था। वह 1966 से 1972 तक अंजू महेंद्रू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। उनका रिश्ता गहरा था, लेकिन इसमें कई चुनौतियां भी थीं, जिनमें राजेश खन्ना का कथित अधिकार जताने वाला रवैया भी शामिल था।
कथित तौर पर, यह अंजू महेंद्रू के करीबी दोस्त और स्टार संजीव कुमार थे, जिन्होंने उन्हें राजेश खन्ना के स्वभाव के बारे में चेतावनी दी थी और कहा था कि उनके साथ उनका जीवन सुखी नहीं रहेगा और वह उनसे कभी शादी नहीं करेंगे।
आधी उम्र की एक्ट्रेस संग शादीबाद में, राजेश खन्ना ने अपनी आधी उम्र की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और यह खबर सुर्खियां बनी। हालांकि, उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि वह अपनी बारात अपनी अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर निकले। हालांकि अंजू और राजेश खन्ना के रिश्ते में उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन अंजू दुखी नहीं थीं, क्योंकि उनके करीबी दोस्त संजीव कुमार ने उन्हें राजेश खन्ना के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था।
पहली मुलाकात और हो गया प्यारराजेश खन्ना और डिंपल की पहली मुलाकात एक इवेंट के लिए अहमदाबाद जाते समय हुई थी। अपनी मुलाकात को याद करते हुए डिंपल ने फिक्की से बात करते हुए कहा 'मैंने बड़े चालाकी से उनसे कहा, 'वहां तो बहुत भीड़ होगी। आप मेरे हाथ पकड़ोगे ना?' उन्होंने कहा, 'हां बिल्कुल।' मैंने जवाब दिया, 'हमेशा के लिए?' और बाकी सब इतिहास है। ऐसा ही हुआ।'
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादीपहली मुलाकात के एक हफ्ते बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और आखिरकार मार्च 1973 में डिंपल और राजेश खन्ना ने शादी कर ली। राजेश खन्ना और डिपल कपाड़िया के बीच उम्र के लंबे फासले को देखते हुए, उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बॉबी की सफलता के बाद, डिंपल कपाड़िया के पास फिल्मों के ढेरों ऑफर आने लगे। हालांकि, शादी के बाद, राजेश खन्ना ने कथित तौर पर उनके करियर को रोक दिया।
Video
600 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़कर गए1982 में वे अलग हो गए। कहा जाता है कि डिंपल अपनी दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ उनके बंगले 'आशीर्वाद' से बाहर चली गईं। उनका कानूनी तौर पर कभी तलाक नहीं हुआ। एक इंटरव्यू में, सुपरस्टार ने बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं और इसकी वजहें तो उन्हें ही पता होंगी। कहा जाता है कि उनकी मौत के वक्त वो 600 करोड़ की अपार दौलत और प्रॉपर्टी छोड़कर गए थे।
कथित तौर पर, यह अंजू महेंद्रू के करीबी दोस्त और स्टार संजीव कुमार थे, जिन्होंने उन्हें राजेश खन्ना के स्वभाव के बारे में चेतावनी दी थी और कहा था कि उनके साथ उनका जीवन सुखी नहीं रहेगा और वह उनसे कभी शादी नहीं करेंगे।
आधी उम्र की एक्ट्रेस संग शादीबाद में, राजेश खन्ना ने अपनी आधी उम्र की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और यह खबर सुर्खियां बनी। हालांकि, उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि वह अपनी बारात अपनी अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर निकले। हालांकि अंजू और राजेश खन्ना के रिश्ते में उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन अंजू दुखी नहीं थीं, क्योंकि उनके करीबी दोस्त संजीव कुमार ने उन्हें राजेश खन्ना के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था।
पहली मुलाकात और हो गया प्यारराजेश खन्ना और डिंपल की पहली मुलाकात एक इवेंट के लिए अहमदाबाद जाते समय हुई थी। अपनी मुलाकात को याद करते हुए डिंपल ने फिक्की से बात करते हुए कहा 'मैंने बड़े चालाकी से उनसे कहा, 'वहां तो बहुत भीड़ होगी। आप मेरे हाथ पकड़ोगे ना?' उन्होंने कहा, 'हां बिल्कुल।' मैंने जवाब दिया, 'हमेशा के लिए?' और बाकी सब इतिहास है। ऐसा ही हुआ।'
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादीपहली मुलाकात के एक हफ्ते बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और आखिरकार मार्च 1973 में डिंपल और राजेश खन्ना ने शादी कर ली। राजेश खन्ना और डिपल कपाड़िया के बीच उम्र के लंबे फासले को देखते हुए, उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बॉबी की सफलता के बाद, डिंपल कपाड़िया के पास फिल्मों के ढेरों ऑफर आने लगे। हालांकि, शादी के बाद, राजेश खन्ना ने कथित तौर पर उनके करियर को रोक दिया।
Video
600 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़कर गए1982 में वे अलग हो गए। कहा जाता है कि डिंपल अपनी दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ उनके बंगले 'आशीर्वाद' से बाहर चली गईं। उनका कानूनी तौर पर कभी तलाक नहीं हुआ। एक इंटरव्यू में, सुपरस्टार ने बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं और इसकी वजहें तो उन्हें ही पता होंगी। कहा जाता है कि उनकी मौत के वक्त वो 600 करोड़ की अपार दौलत और प्रॉपर्टी छोड़कर गए थे।
You may also like
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन
धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में की भारत की कप्तानी
अयोध्या में दिखने लगी दीपोत्सव की उमंग, झांकियों की शोभायात्रा में दिखी रामनगरी की स्वर्णिम पहचान