मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग की। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 52 रन था। 15 ओवर के बाद सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंच पाई। यानी 9 ओवर में बल्लेबाजों ने सिर्फ 56 रन बनाए। इसी वजह से टीम 162 रनों तक ही पहुंच पाई।
स्टार्क का दूसरा स्पेल देरी से
दिल्ली कैपिटल्स ने क्रुणाल पंड्या को सेट होने का मौका दिया। मिचेल स्टार्क को दूसरे स्पेल के लिए 16वें ओवर में लेकर आए। तब तक विराट और क्रुणाल सेट हो चुके थे। स्टार्क ने तब मौका भी बनाया लेकिन अभिषेक पोरेल ने आसान कैच गिरा गिया। स्टार्क 13वें ओवर में आते तो नतीजा कुछ और होता क्योंकि इसी ओवर में आरसीबी ने अटैक शुरू किया था।
विपराज को एक ही ओवर
पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी। अक्षर के 4 ओवर में 19 रन थे। कुलदीप ने भी 28 रन ही दिए। आरसीबी के स्पिनर ने भी अच्छा किया। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने विपराज निगम को एक ही ओवर दिया। बेंगलुरु में हुए इन दोनों टीमों के मैच में विपराज ने विराट और क्रुणाल दोनों को आउट किया था।
19वें ओवर में मुकेश को बॉलिंग
दो ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क का एक ओवर था। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को बॉलिंग दी। मुकेश को पहले 3 ओवर में 32 रन पड़े थे। टिम डेविड ने सिर्फ 3 गेंदों पर ही 19 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।
You may also like
सूरत में मोबाइल की लत से बच्ची ने उठाया आत्मघाती कदम
नाड़ी देखकर ऐसे पता लगाया जाता है कि कौन सी बीमारी है और क्या होगा उपचार ⤙
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट का कारण
Steal the Spotlight on Your First Night with a Glamorous Janhvi-Inspired Bralette Blouse
अमीरों के अजीब शौक: सुपरयॉट पर काम करने वाली महिला की कहानी