दरभंगा: बिहार के दरभंगा- सीतामढ़ी रेलखंड पर यात्रियों की जान और उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। अचानक ट्रेन में सवार हुए कुछ बदमाश कभी भी आतंक मचा सकते हैं। जी हां, शनिवार के दिन कुछ ऐसा ही हुआ। दरभंगा–पटना पैसेंजर (ट्रेन नंबर 63265) में सवार छात्रों और यात्रियों पर स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ट्रेन की बोगी के अंदर शुरू हुई मारपीट प्लेटफॉर्म तक जा पहुंची। हमलावर युवकों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उपद्रवी युवक बेल्ट और लाठी-डंडे के साथ बुरी तरह यात्रियों को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
छात्रों की पिटाई
जख्मी एक छात्र ने बताया कि हम रोज पढ़ाई के लिए दरभंगा जाते हैं। सिसो स्टेशन पर करीब पंद्रह-बीस लड़के रहते हैं जो आए दिन यात्रियों के साथ मारपीट करते हैं। मोबाइल, पैसे सब छीन लेते हैं। आज भी हम लोगों के साथ मारपीट की गई। मेरे साथ कई और लोग घायल हुए हैं। हम सब उन युवकों को चेहरा से पहचानते हैं, वे आस पास के ही निवासी हैं। हम आवेदन देंगे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं।
ट्रेन में हमला
घटना के बाद पीड़ितों ने सिसो स्टेशन मास्टर की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए घायल छात्र ने कहा कि हर रोज ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन स्टेशन मास्टर द्वारा कोई शिकायत नहीं की जाती, न ही कोई कार्रवाई होती है। इसी वजह से इन युवकों का मन बढ़ता जा रहा है और आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों और छात्रों के अनुसार, ये उपद्रवी युवक पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही सिसो हाल्ट पर अपराधी किस्म के युवक जमघट लगाते हैं और अक्सर यात्रियों से छीना-झपटी और मारपीट करते हैं।
चलती ट्रेन में हंगामा
रेलवे पुलिस बल (RPF) के क्षेत्र में आने के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई न होने से यात्रियों में नाराजगी है। पीड़ितों ने प्रशासन और रेलवे से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि रोजमर्रा के यात्रियों और छात्रों को राहत मिल सके।
छात्रों की पिटाई
जख्मी एक छात्र ने बताया कि हम रोज पढ़ाई के लिए दरभंगा जाते हैं। सिसो स्टेशन पर करीब पंद्रह-बीस लड़के रहते हैं जो आए दिन यात्रियों के साथ मारपीट करते हैं। मोबाइल, पैसे सब छीन लेते हैं। आज भी हम लोगों के साथ मारपीट की गई। मेरे साथ कई और लोग घायल हुए हैं। हम सब उन युवकों को चेहरा से पहचानते हैं, वे आस पास के ही निवासी हैं। हम आवेदन देंगे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं।
ट्रेन में हमला
घटना के बाद पीड़ितों ने सिसो स्टेशन मास्टर की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए घायल छात्र ने कहा कि हर रोज ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन स्टेशन मास्टर द्वारा कोई शिकायत नहीं की जाती, न ही कोई कार्रवाई होती है। इसी वजह से इन युवकों का मन बढ़ता जा रहा है और आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों और छात्रों के अनुसार, ये उपद्रवी युवक पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही सिसो हाल्ट पर अपराधी किस्म के युवक जमघट लगाते हैं और अक्सर यात्रियों से छीना-झपटी और मारपीट करते हैं।
दरभंगा के शीशो हाल्ट पर उपद्रवियों ने दौड़ा- दौड़कर यात्रियों की पिटाई, बेल्ट से छात्रों की पिटाई #BREAKING pic.twitter.com/7z2WoelauG
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 26, 2025
चलती ट्रेन में हंगामा
रेलवे पुलिस बल (RPF) के क्षेत्र में आने के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई न होने से यात्रियों में नाराजगी है। पीड़ितों ने प्रशासन और रेलवे से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि रोजमर्रा के यात्रियों और छात्रों को राहत मिल सके।
You may also like
पीएम मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए मणि मारन की प्रशंसा की, तमिल पंडित ने कहा- 'संतोषजनक अनुभव'
बीएमसी चुनाव तक साफ हो जाएगा राज और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे या नहीं : मनीषा कायंदे
जींद : फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षार्थी व सहायक काबू
प्याज के कट्टों में छुपाया था नशे का जहर, 1.19 करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त
हरियाणा सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, रोहतक-सोनीपत में मंगलसूत्र विवाद; अधिकारी बने मददगार