Next Story
Newszop

सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप

Send Push
शिवपुरी: जिले में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। एक वैश्य समाज के युवक के सिर पर जूता रखकर उससे माफी मंगवाई गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दौरान बीजेपी के कुछ नेता भी मौके पर मौजूद थे। इस घटना के बाद वैश्य समाज आक्रोश है।





दरअसल, यह पूरी घटना बैराड़ थाने के सामने की है। बावजूद इसके कोई भी व्यक्ति घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक व जिलाबदर आरोपित रहे सुल्तान रावत के पुत्र कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था। इसके बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप से हाथापाई कर दी थी। उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा।





बीजेपी ने बुलाई पंचायत

बाद में हालात यह बना गया कि झगड़े को सुलझाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई नेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा। सभी लोगों ने बैठकर पंचायत की। और अंत में यह निर्णय लिया गया कि कुलदीप व छोटू का जूता सार्थक अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा। इसके बाद विवाद खत्म होगा। अंत में सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया।





पीड़ित ने कुछ भी कहने से किया इनकार

इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया। पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे, इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे। उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई। बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार किया है। कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो किसी ने एडिट करके डाला है।



image

वैश्य समाज ने जताया आक्रोश

इस घटना के बाद शिवपुरी जिला मुख्यालय पर रविवार को बीजेपी विधायक देवेंद्र जैन की मौजूदगी में वैश्य समाज के लोगों की मीटिंग रखी। जिसमें इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार बंद कराया जाएगा और आंदोलन किया जाएगा। मप्र वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।





कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल खड़ा किया है। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की मौजूदगी में वैश्य समाज के युवक से सार्वजनिक रूप से जूता सिर पर रखवाकर माफी मंगवाई गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थाने की गरिमा तार-तार होती रही और भाजपा नेता न्याय का नाटक देखते रहे। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल व्यक्ति विशेष का अपमान है बल्कि पूरे वैश्य समाज और कानून के राज को चुनौती देने वाली तालिबानी मानसिकता का प्रतीक है। विधायक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now