नई दिल्ली: आए दिन ट्रेन से फोन और कीमती सामान चोरी और स्नैचिंग की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई यात्री फोन छीनने वाले के घर तक पहुंच जाएं। कुछ ऐसे ही मामला हरिनगर आश्रम से सामने आया है। आश्रम फ्लाईओवर के पास धीमी रफ्तार में चल रही ट्रेन के गेट पर मोबाइल फोन पर बात कर रहे यात्री से नीचे खड़े एक युवक ने फोन झपट लिया। फोन को लेकर भाग रहे युवक को देखकर यात्री ने भी चलती ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी। झपटमार का पीछा करते हुए पीड़ित यात्री उसके घर तक जा पहुंचे।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
You may also like

अनंत सिंह: मोकामा के वो नेता जिनपर दर्ज हैं कई गंभीर मामले, फिर भी जीतते रहे हैं चुनाव

डेविड-स्टोनिस पर भारी पड़ी वाशिंगटन की पारी, भारत ने टी20 सीरीज में बराबरी की

ऑटोˈ ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर﹒

Indian Economy: भारत के लिए बहुत कुछ गलत हो सकता है...कंट्रोल के बाहर, दिग्गज अर्थशास्त्री ने बताया कहां खतरा?

कांसे के बर्तनों का सही उपयोग: जानें क्या रखें और क्या न रखें!




