तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को विधानसभा में बताया कि केरल से अत्यधिक गरीबी खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने केरल के स्थापना दिवस के अवसर पर बुलाए गए सदन के विशेष सत्र में यह घोषणा की। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सरकार के इस दावे को पूरी तरह से धोखाधड़ी करार दिया है।
नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन का सीएम पर हमला
विधानसभा का विशेष सत्र शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार, राज्य में लगभग 5.9 लाख ऐसे परिवार हैं जो ‘गरीबों में भी अतिगरीब’ की श्रेणी में आते हैं। जिन्हें केंद्र सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्ड जारी करती है और उन्हें राशन के रूप में मुफ्त चावल, अनाज और आटा प्रदान करती है। उन्होंने पूछा कि अगर राज्य सरकार यह घोषणा करती है कि केरल अति गरीबी से मुक्त हो गया है तो क्या इसके चलते केंद्र सरकार ‘अंत्योदय अन्न योजना’ के कार्ड धारकों को लाभ देना बंद कर देगी।
सीएम के दावे को बताया धोखाधड़ी
विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि नियम 300 के माध्यम से सीएम का बयान पूरी तरह से धोखाधड़ी और सदन के नियमों की अवमानना है। उन्होंने कहा कि इस वजह से हम इस सदन में शामिल नहीं होंगे और सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने सीएम के दावे को धोखाधड़ी और शर्मनाक बताते हुए नारे भी लगाए।
'हमने जो कहा था उसे लागू किया है'
वहीं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यूडीएफ जब धोखाधड़ी शब्द कहता है तो वह अपने ही व्यवहार की बात कर रहा होता है। सीएम ने आगे कहा कि हम केवल वही कहते हैं जो हम लागू कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने जो कहा था उसे लागू किया है और विपक्ष के नेताओं को यही मेरा जवाब है।
You may also like

भारत हमें दो फ्रंट पर उलझाए रखना चाहता है... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का डर आ गया सामने, बताया कैसे घिर रहा पाकिस्तान

Haryana News: ग्वाटेमाला में मानव तस्करों ने की हरियाणा के युवक की हत्या, अमेरिका जाने के सपने ने ले ली जान

छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग 25 साल बाद नक्सलवाद के अंधेरे से मुक्त हो उजाले की ओर बढ़ा रहा कदम

UP में 'भाई' ने जबरन मांग भरकर लिए फेरे, युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम..!

Aaj Ka Panchang : द्वादशी तिथि पर मनाया जाएगा तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त का समय




