Next Story
Newszop

वोटर अधिकार यात्रा: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला,बोले-'बिहार में वोट की चोरी नहीं, डकैती हो रही'

Send Push
सासारामः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा। 'इंडिया' गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती’’ की जा रही है।



तेजस्वी ने कहा कि वोट का राज मतलब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का राज। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और हमारे संविधान ने सबको वोट देने की ताकत दी। लेकिन भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं करते, वो चुनाव आयोग से करवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'आपके (जनता) वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है।'



बिहार में बेईमानी नहीं होने देंगे

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- 'मोदी जी ये सुन लीजिए। बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे।'



लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।' राजद नेता ने दावा किया कि वह जिन वादों की घोषणा करते हैं, बिहार की नीतीश कुमार सरकार नकल करके वही घोषणाएं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 'नकलची सरकार' है।



Loving Newspoint? Download the app now