'कभी कभी', 'नूरी', 'सिलसिला' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों के डायलॉग्स लिखने वाले राइटर सागर सरहदी ने ही शाहरुख खान की डेब्यू मूवी 'दीवाना' और ऋतिक रोशन की मूवी 'कहो न प्यार' के भी डायलॉग्स लिखे थे। इन फिल्मों को सुपरहिट बनाने के बाद भी इस शख्स ने अकेले जीवन जीया और मुंबई के अपने छोटे से अपार्टमेंट में अकेले ही दम तोड़ दिया। इन्होंने बताया था कि इनको अपना घर बेचने पर मजबूर होना पड़ा था। वह फुटपाथ पर आ गए थे। ऐसा क्या हुआ था, आइए जानते हैं।
सागर सरहदी का पहले नाम गंगा सागर तलवार नाम था। वह वो पाकिस्तान के एबटाबाद में पले-बढ़े थे। 12 साल की उम्र में वह दिल्ली आ गए थे। दिल्ली आने के बाद, परिवार कुछ समय के लिए रिफ्यूजी कैम्प्स में रहा और कुछ बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने के बाद, सागर अपने बड़े भाई के पास रहने के लिए मुंबई चले गए।
टैक्सी ड्राइवर का किया काम
सागर सरहदी एक इमोशनल राइटर थे। लेकिन मुंबई में गुजारा करने के लिए उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का काम किया। 2017 में 'स्क्रॉल' से बातचीत में बताया था, 'रिवर्स करते हुए मैं पहले ही दिन खंभे से टकरा गया था।' इसके बाद उन्होंने टाइपिंग इंस्टीट्यूट में नौकरी की तलाश की। लेकिन नहीं मिली। जब भाई ने उन्हें दोपहर में अपनी कपड़े की दुकान संभालने के लिए कहा, तो एक ग्राहक थान लेकर चला गया। इस बीच, सागर किताबों में डूबे रहे। आखिरकार उन्हें एक विज्ञापन कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन दो साल बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया।
यश चोपड़ा ने सागर सरहदी को किया फेमस
सागर सरहदी ने को जब 'पत्नी' नाम की एक फिल्म लिखने का मौका मिला तो यश चोपड़ा ने भी उनको 'कभी कभी' का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए कहा। और यहीं स उनकी लाइफ बदल गई। उन्होंने पोर्टल को बताया था, 'यश ने मुझे घर-घर में फेमस कर दिया था। उन्होंने कभी मेरे डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले में बदलाव नहीं किए। बस एक सीन में कुछ लाइन्स काट दी थीं। लेकिन मुझसे सलाह ली थी।'
सागर सरहदी ने बनाई उधार लेकर फिल्म
सागर सरहदी ने एक आर्टिकल पढ़ा और फिर 'बाजार' बनाने का फैसला किया। लेकिन उनके दोस्तों ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप हो जाएगी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मूवी बनाई और उसके लिए उन्होंने पैसे उधार लिए। इसमें उन्होंने स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह , सुप्रिया पाठक, फारुख शेख को कास्ट किया और शशि कपूर से इजाजत लेकर फिल्म के लिए कुछ सामान भी उधार लिए। फिल्म रिलीज हुई और सफल रही लेकिन बस कुछ इलाकों में। खैर। जब दूसरी मूवी बनाई तो उसने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।
सागर सरहदी को बेचना पड़ा फ्लैट
दरअसल, फिल्म 'तेरे शबर में' की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर ने किसी से पैसे उधार लिए थए और जब प्रोड्यूसर उसे पैसे नहीं लौटा पाया तो फाइनेंसर ने उन पर दबाव बनाया। 'उसने धोखे से गारंटी लेटर पर मेरे साइन करवा लिए थे। और इसी कारण मुझे अपना फ्लैट बेचना पड़ा। फाइनेंसर मुझे धमकी देता था कि वह मुझे फुटपाथ पर ला देगा, और उसने ऐसा ही किया।' लंबी बीमारी के बाद 2021 में 88 वर्ष की आयु में सागर का निधन हो गया।
सागर सरहदी का पहले नाम गंगा सागर तलवार नाम था। वह वो पाकिस्तान के एबटाबाद में पले-बढ़े थे। 12 साल की उम्र में वह दिल्ली आ गए थे। दिल्ली आने के बाद, परिवार कुछ समय के लिए रिफ्यूजी कैम्प्स में रहा और कुछ बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने के बाद, सागर अपने बड़े भाई के पास रहने के लिए मुंबई चले गए।
टैक्सी ड्राइवर का किया काम
सागर सरहदी एक इमोशनल राइटर थे। लेकिन मुंबई में गुजारा करने के लिए उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का काम किया। 2017 में 'स्क्रॉल' से बातचीत में बताया था, 'रिवर्स करते हुए मैं पहले ही दिन खंभे से टकरा गया था।' इसके बाद उन्होंने टाइपिंग इंस्टीट्यूट में नौकरी की तलाश की। लेकिन नहीं मिली। जब भाई ने उन्हें दोपहर में अपनी कपड़े की दुकान संभालने के लिए कहा, तो एक ग्राहक थान लेकर चला गया। इस बीच, सागर किताबों में डूबे रहे। आखिरकार उन्हें एक विज्ञापन कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन दो साल बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया।
यश चोपड़ा ने सागर सरहदी को किया फेमस
सागर सरहदी ने को जब 'पत्नी' नाम की एक फिल्म लिखने का मौका मिला तो यश चोपड़ा ने भी उनको 'कभी कभी' का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए कहा। और यहीं स उनकी लाइफ बदल गई। उन्होंने पोर्टल को बताया था, 'यश ने मुझे घर-घर में फेमस कर दिया था। उन्होंने कभी मेरे डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले में बदलाव नहीं किए। बस एक सीन में कुछ लाइन्स काट दी थीं। लेकिन मुझसे सलाह ली थी।'
सागर सरहदी ने बनाई उधार लेकर फिल्म
सागर सरहदी ने एक आर्टिकल पढ़ा और फिर 'बाजार' बनाने का फैसला किया। लेकिन उनके दोस्तों ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप हो जाएगी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मूवी बनाई और उसके लिए उन्होंने पैसे उधार लिए। इसमें उन्होंने स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह , सुप्रिया पाठक, फारुख शेख को कास्ट किया और शशि कपूर से इजाजत लेकर फिल्म के लिए कुछ सामान भी उधार लिए। फिल्म रिलीज हुई और सफल रही लेकिन बस कुछ इलाकों में। खैर। जब दूसरी मूवी बनाई तो उसने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।
सागर सरहदी को बेचना पड़ा फ्लैट
दरअसल, फिल्म 'तेरे शबर में' की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर ने किसी से पैसे उधार लिए थए और जब प्रोड्यूसर उसे पैसे नहीं लौटा पाया तो फाइनेंसर ने उन पर दबाव बनाया। 'उसने धोखे से गारंटी लेटर पर मेरे साइन करवा लिए थे। और इसी कारण मुझे अपना फ्लैट बेचना पड़ा। फाइनेंसर मुझे धमकी देता था कि वह मुझे फुटपाथ पर ला देगा, और उसने ऐसा ही किया।' लंबी बीमारी के बाद 2021 में 88 वर्ष की आयु में सागर का निधन हो गया।
You may also like
भारत से MBBS के बाद US में बनना है डॉक्टर? 5 स्टेप्स में समझें कैसे मिलेगी प्रैक्टिस की इजाजत
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM