मोनालिसा ने अपनी एक्टिवनेस से सोशल मीडिया पर माहौल बना रखा है। उनके हर दिन Reel अपलोड करने से इंटरनेट यूजर्स भी उनके साथ आज भी कनेक्टेड है और उनकी वीडियोज को पसंद करते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेसेज से लेकर मॉर्डन आउटफिट में भी कई Reel पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब उनके लुक्स की भी खूब चर्चा हो रही है।
साथ ही, उनकी एक्टिंग में भी काफी सुधार आ गया है, जिसे देखने के बाद तो कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि क्या से क्या हो गए देखते-देखते! जबकि कई यूजर्स का मानना है कि अभी मोनालिसा को एक्टिंग सीखने के लिए थोड़ा और समय देना चाहिए। कुल मिलाकर उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी काफी एक्टिव दिखते है और जमकर अपनी राय देते हैं। उनकी 10 वायरल Reels आप नीचे देख सकते हैं।
इंप्रेस हो गए लोग… लाल रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में मोनालिसा लोगों को बेहद सुंदर लग रही है।अपनी इस Reel के लिए उन्होंने कयामत फिल्म का ‘ऐतबार नहीं करना’ गाना यूज किया। मोनालिसा लाल साड़ी में सटल मेकअप किए और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने हुए बेहद सुंदर दिख रही है।
नया मेकअप लुक… यह Reel पूरी तरह से मोनालिसा के मेकअप पर बेस्ड है। इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बिल्कुल शुरू से उनका मेकअप करना शुरू करते हैं और अंत तक उन्हें बेहद सुंदर बना देते हैं। इस Reel के लिए मोनालिसा ने बागी: 3 फिल्म के ‘डू यू लव मी’ गाने का यूज किया है।
तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया… मोनालिसा इस Reel में लता मंगेशकर के आइकोनिक सॉन्ग ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’ पर परफॉर्म किया है, जो Instagram यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। उनके एक्सप्रेशन की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह गाना 1981 में आई फिल्म ‘कुदरत’ में फिल्माया गया था।
कमाल डांस स्टेप्स… इस Reel में मोनालिसा ने आजा नचले फिल्म के फेमस सॉन्ग ‘ओ रे पियां’ गाने पर बैठे-बैठे क्लासिक डांस करने की कोशिश की है। लोगों को उनकी ये कोशिश काफी पसंद आ रही है और वे उनके स्टेप्स की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं। बताते चले कि इस फेमस गाने को राहत फतेह अली खान ने आवाज दी थी।
चुपके से कोई… बेताब सी लगती हर धड़कन… अल्का याग्निक और उदित नारायण के फेमस सॉन्ग ‘चुपके से कोई’ पर मोनालिसा पूरे एक्सप्रेशन के साथ Reel बना रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स ने काफी पसंद किया है।
खुदा जाने क्यों… इस Reel में महाकुंभ फेम गर्ल मोनालिसा को ‘बचना ऐ हसीनों’ फिल्म के गाने पर लिप्सिंग करते देखा जा सकता है। अपने कान की बालियों को दिखाते हुए बनाई गई मोनालिसा की यह Reel उनके फैंस का दिल जीत रही है।
डांस और एक्टिंग… सिंघम फिल्म के ‘साथियां’ गाने पर मोनालिसा इस Reel में एक्टिंग और डांस दोनों करती दिख रही है। Instagram पर उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स का कहना है कि वह लिप्सिंग करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन दे रही है।
चुरा लिया है तुमने जो दिल को… आशा भोंसले के आइकोनिक सॉन्ग ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ गाने पर मोनालिसा को बालकनी में खड़े होकर लिप्सिंग करते देखा जा सकता है। इस Reel को भी इंटरेस्टिंग बनाने की उन्होंने पूरी कोशिश की है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
आंखों की गुस्ताखियां… आंखों की गुस्ताखियां माफ हो… इस Reel में मोनालिसा ने इस गाने पर लिप्सिंग करते हुए अदाएं दी है। जो उन्हें पसंद करने वालों को काफी अच्छी लग रही है। इस वीडियो में वह अपने पुराने अंदाज में ही नजर आती है, जब उनके गले में मोतियों की माला हुआ करती थी। हालांकि, नॉर्मल कपड़ों की जगह उन्होंने इस बार साड़ी पहन रखी है।
मोनालिसा के डिफरेंट लुक्स… Instagram पर इन सभी Reels को @mona_lisa_0007 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसपे हजारों से लेकर लाखों व्यूज तक आए है। इस Reel में भी मोनालिसा के कई सारे लुक्स को देखा जा सकता है।
साथ ही, उनकी एक्टिंग में भी काफी सुधार आ गया है, जिसे देखने के बाद तो कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि क्या से क्या हो गए देखते-देखते! जबकि कई यूजर्स का मानना है कि अभी मोनालिसा को एक्टिंग सीखने के लिए थोड़ा और समय देना चाहिए। कुल मिलाकर उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी काफी एक्टिव दिखते है और जमकर अपनी राय देते हैं। उनकी 10 वायरल Reels आप नीचे देख सकते हैं।
इंप्रेस हो गए लोग…
नया मेकअप लुक…
तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया…
कमाल डांस स्टेप्स…
चुपके से कोई…
खुदा जाने क्यों…
डांस और एक्टिंग…
चुरा लिया है तुमने जो दिल को…
आंखों की गुस्ताखियां…
मोनालिसा के डिफरेंट लुक्स…
You may also like
मुर्शिदाबाद की घटना बेहद भयावह, बंगाल सरकार से नहीं मिला उचित सहयोग: राष्ट्रीय महिला आयोग
गुजरात: जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
दैनिक राशिफल : 26 अप्रैल की सुबह, इन 3 राशियों पर ख़ुशी का पहाड़ टूटेगा…
IPL 2025: SRH ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला, CSK के खिलाफ जीता मुकाबला
गुड बैड अग्ली: अजीत कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम