Next Story
Newszop

पलभर में बदल गई जिंदगी: चलते लोडर से कार में घुसी लोहे की रॉड, हादसे का वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा!

Send Push
अक्सर लोगों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं। कभी तेज रफ्तार तो कभी गलत लेन में गाड़ी चलाना, ऐसी ही गलतियों के चलते कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं।

हाल ही में पुणे- बेंगलुरु हाईवे पर एक ऐसी ही बड़ी सड़क दुर्घटना होते- होते टल गई। एक टेम्पो की लापरवाही के चलते कार में बैठे चार लोगों की जान खतरे में पड़ गई।
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसा image

पुणे बेंगलुरु हाईवे पर सफर कर रहे परिवार के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जो एक बड़े हादसे में बदलते-बदलते रह गई। कोल्हापुर के कनेरीवाड़ी फाटा के पास एक टेम्पो अचानक ब्रेक लगाकर रुक गया। टेम्पो पर लोहे की लंबी छड़ें लदी हुई थीं, जिसे बांधा भी नहीं गया था।

जैसे ही टेम्पो रूका, पीछे से आ रही कार ने ब्रेक मारी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छड़ें तेजी से आगे खिसकते हुए कार की विंडस्क्रीन को तोड़ती हुई अंदर घुस गईं। कार में दो पुरुष और दो महिलाएं बैठी थीं।


देखें हादसे का वीडियो​लोहे की छड़ें ड्राइवर और उसके पास बैठे यात्री से महज कुछ इंच की दूरी पर रुक गईं। ये पूरा हादसा एक वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। ​जानकारी के मुताबिक सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।
लोगों ने इसे बताया बेहद खतरनाक image

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच मौके पर ही समझौता हो गया और पुलिस स्टेशन में कोई केस दर्ज नहीं किया गया।

ये घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सड़क पर लोडिंग सुरक्षा नियमों की अनदेखी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों ने भी सोशल मीडिया पर टेम्पो ड्राइवर की लापरवाही को लेकर फटकार लगाई। एक यूजर ने कहा, 'इन छोटे टेम्पो में भारी सामान नहीं लोड करना चाहिए। ये दूसरे यात्रीयों के लिए बहुत खतरनाक है।'

Loving Newspoint? Download the app now