कोहनी और घुटने के कालेपन से अक्सर लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। ऐसे में ये कहना कि ये परेशानी सभी के साथ होती है, तो इससे कोई खास अंतर होने नहीं वाला है। आप सोचेंगे कि हमें ज्ञान नहीं नुस्खा जानना है। ऐसे में इधर-उधर की बातों को स्किप करते हुए, हम आपको एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आपकी कोहनी और घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी
बता दें कि इस नुस्खे के बारे में जानकारी हम आपको अपनी तरफ से नहीं दे रहे हैं। दरअसल, आजकल के समय में इंसान की लगभग सभी समस्याओं का जवाब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मिल जाता है। कोहनी और घुटनों का कालापन हटाने वाले इस नुस्खे की जानकारी भी हमें इंस्टाग्राम से ही मिली है।
इस विषय पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर दशमेश राव ने अपनी आकउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बहुत ही आसान नुस्खा बताया है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
नुस्खे में इस्तेमाल हुई सामग्री
- टूथपेस्ट
- सोडा पाउडर
- कॉफी पाउडर
- टमाटर
- नींबू का रस
(नोट: सामग्री की मात्रा आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं)
नुस्खा बनाने की विधि
बता दें कि इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है। इसमें थोड़ा सा सोडा मिक्स करना है। अब इस मिश्रण में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाना है।
अब आपको टमाटर को पिचका कर उसका रस निकाल लेना है। अब आखिर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलानी हैं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका कालेपन को दूर भगाने वाला नुस्खा बनकर तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल?

आपको इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए कुछ खास नहीं करना है। बस अपनी कोहनी, घुटनों और गर्दन जैसी काली जगहों पर इस पेस्ट को लगा लेना है। आपको इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए लगे रहने देना है। इसके बाद ठंडे पानी से हल्का रगड़ते हुए, इस पेस्ट को साफ कर लें। आपको इस नुस्खे को 3 दिन लगातार करना है। इससे आपके हाथों, पैरों और गर्दन पर जमी मैल की काली परत से बचा जा सकता है।
काली कोहनी से कैसे पाएं छुटकारा?
नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री के फायदे
बता दें कि ये नुस्खा कोहनी, घुटनों और गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें सोडा और नींबू का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों ही चीजों में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और त्वचा की रंगत को सुधारने का काम करते हैं।
वहीं, कॉफी और टमाटर दोनों ही चीजें स्क्रब की तरह काम करते हैं। इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। वहीं, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, टूथपेस्ट टैनिंग और कालापन हटाने का काम करता है। हालांकि, आपकी इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री