Canada PR News: कनाडा में लाखों विदेशी वर्कर्स जॉब कर रहे हैं, जिन्हें सरकार स्थायी रूप से रहने, काम करने और पढ़ने के लिए परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराती है। PR मिलने से दुनिया के कई देशों में सफर का रास्ता भी खुल जाता है। भारत से जाकर कनाडा में जॉब कर रहे भारतीय वर्कर्स भी परमानेंट रेजिडेंसी (PR) हासिल कर सकते हैं। बहुत से भारतीय वर्कर्स तो यहां पर PR लेकर जॉब भी कर रहे हैं। यहां से जॉब के लिए जाने वाले लोग भी कनाडा का PR पाने के लिए अप्लाई करते हैं।
Video
वैलिड PR होल्डर्स कई देशों और क्षेत्रों में पहले से वीजा लिए बगैर ही यात्रा कर सकते हैं। इससे विदेश में ट्रैवल करना और सस्ता हो जाता है। एक्सप्रेस एंट्री, प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP), फैमिली स्पांसरशिप या शरणार्थी पुनर्वास जैसे रास्तों के जरिए कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी हासिल की जा सकती है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद PR कार्ड जारी कर दिया जाता है। ये बताता है कि कनाडा में अब विदेशी वर्कर का स्टेटस चेंज हो गया है और वह अब इसका यूज कर विदेश यात्रा कर सकता है।
किन देशों में ट्रैवल कर सकते हैं PR होल्डर्स?
कनाडा का पीआर पाने के तीन प्रमुख फायदे हैं। इसमें सरकार की हेल्थकेयर और सोशल सर्विस का फायदा, रेजिडेंसी की शर्तों को पूरा कर नागरिकता हासिल करने का रास्ता और दुनिया के कई देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा शामिल हैं। सबसे बड़ा फायदा वीजा फ्री देश में एंट्री है। ऐसे में आइए आपको उन 30 देशों और क्षेत्रों के बारे में बताते हैं, जहां पर कनाडा के PR होल्डर्स बिना वीजा लिए जा सकते हैं।
Video
वैलिड PR होल्डर्स कई देशों और क्षेत्रों में पहले से वीजा लिए बगैर ही यात्रा कर सकते हैं। इससे विदेश में ट्रैवल करना और सस्ता हो जाता है। एक्सप्रेस एंट्री, प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP), फैमिली स्पांसरशिप या शरणार्थी पुनर्वास जैसे रास्तों के जरिए कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी हासिल की जा सकती है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद PR कार्ड जारी कर दिया जाता है। ये बताता है कि कनाडा में अब विदेशी वर्कर का स्टेटस चेंज हो गया है और वह अब इसका यूज कर विदेश यात्रा कर सकता है।
किन देशों में ट्रैवल कर सकते हैं PR होल्डर्स?
कनाडा का पीआर पाने के तीन प्रमुख फायदे हैं। इसमें सरकार की हेल्थकेयर और सोशल सर्विस का फायदा, रेजिडेंसी की शर्तों को पूरा कर नागरिकता हासिल करने का रास्ता और दुनिया के कई देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा शामिल हैं। सबसे बड़ा फायदा वीजा फ्री देश में एंट्री है। ऐसे में आइए आपको उन 30 देशों और क्षेत्रों के बारे में बताते हैं, जहां पर कनाडा के PR होल्डर्स बिना वीजा लिए जा सकते हैं।
- डच कैरेबियाई क्षेत्र (अरूबा, कुराकाओ, बोनेयर, सिंट मार्टन, साबा, सिंट यूस्टेशियस)
- एंगुइला
- बहामास
- बेलीज
- बरमूडा
- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
- केमैन आइलैंड्स
- कोस्टा रिका
- क्यूबा
- डोमिनिकन गणराज्य
- अल सल्वाडोर
- जॉर्जिया
- ग्वाटेमाला
- होंडुरास
- जमैका
- कोसोवो
- मेक्सिको
- निकारागुआ
- पनामा
- पेरू
- कतर
- सेंट पियरे और मिकेलॉन
- सिंगापुर
- दक्षिण कोरिया
- ताइवान
- तुर्क और कैकोस द्वीप समूह
- एंटीगुआ और बारबुडा
- मोल्दोवा
- आर्मेनिया
- सेंट किट्स और नेविस
You may also like
स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?
अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल
Asrani News: असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, लिखा,भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा
नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, एक की खोजबीन जारी
Online Shopping का बढ़ता क्रेज: Big Basket, Swiggy और Amazon पर सबसे ज्यादा बिके ये प्रोडक्ट्स