एसोसिएट डिग्री में छात्रों को दो साल तक टेक्निकल और अकेडमिक जानकारी दी जाती है। यहां मिलने वाली नॉलेज के बूते आसानी से जॉब पाई जा सकती है। अमेरिका में एसोसिएट डिग्री का चलन काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें फीस कम होती है। ऐसे में आइए उन टॉप-5 नौकरियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें एसोसिएट डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इसमें से कुछ नौकरियां ऐसी हैं, जिसमें सालाना सैलरी एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का काम आसमान और जमीन पर विमानों की जानकारी देना है, ताकि वे दुर्घटना का शिकार ना हों। 2024 में इनकी औसत सैलरी 1.24 करोड़ रुपये थी। अमेरिका में कई सारे ऐसे कॉलेज हैं, जहां एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने के लिए एसोसिएट डिग्री हासिल की जा सकती है। (Gemini)
न्यूक्लियर टेक्निशियन
न्यूक्लियर टेक्नीशियन पावर प्लांट जैसे न्यूक्लियर फैसिलिटीज को चलाने में मदद करते हैं। ये प्लांट में रेडिएशन लेवल की जांच करते हैं और उपकरणों को ठीक रखते हैं। इनकी जॉब काफी ज्यादा अहम है। यही वजह है कि 2024 में इनकी औसत सैलरी 89.50 लाख रुपये सालाना थी। (Gemini)
रेडिएशन थेरेपिस्ट
कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रेडिएशन ट्रीटमेंट देने का काम रेडिएशन थेरेपिस्ट का होता है। ये मरीजों को उनके बारे में समझाते भी हैं। कई सारे अस्पतालों में इनकी जरूरत होती है। 2024 में इनकी औसतन सालाना सैलरी 87.50 लाख रुपये थी। (Gemini)
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट डॉक्टर को रेडियोएक्टिव दवाइयां तैयार करने और देने में मदद करते हैं। ये न्यूक्लियर आपदा के दौरान इमरजेंसी रेस्पॉन्डर भी बन सकते हैं। यही वजह है कि इनकी जॉब काफी अहम मानी जाती है। 2024 में अमेरिका में इस पोस्ट पर औसत सैलरी 83 लाख रुपये सालाना थी। (Gemini)
डेंटल हाइजीनिस्ट
डेंटल हाइजीनिस्ट का काम मरीजों के दांतों और मुंह को साफ करके उनकी सेहत सुधारना है। ये टार्टर और दाग हटाते हैं और मुंह के एक्स-रे लेते हैं। 2024 में इनकी औसत सैलरी अमेरिका में 81 लाख रुपये सालाना थी। मेडिकल फील्ड से जुड़ी होनी की वजह से इसमें अच्छी सैलरी मिलती है। (Gemini)
You may also like
Karun Nair का टूटा दिल, Joe Root ने स्लिप पर एक हाथ से पकड़ा ऐसा बेमिसाल कैच; देखें VIDEO
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
Health Tips: अपना लें ये घरेलू उपाय तेजी से कम होने लगेगा आपका वजन
गुरुग्राम में जलभराव से हुई मौतों पर अनिल विज ने जताया दुख
टेकऑफ के दौरान कोई पायलट स्विचों से छेड़छाड़ नहीं करता : एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन