बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं। कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे।"
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा, "...प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं... कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे... बिहार… pic.twitter.com/LO5rvpcUmk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की तरक्की के बारे में, गरीब के बारे में या पढ़ाई, दवाई, कमाई के बारे में बात नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी जाएं और साथ ही हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को लेकर भी चले जाएं, स्थिति क्या है वे समझ जाएंगे
इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। जहां शनिवार देर रात बिहार के पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर केवल बिल्डिंग बनाते हैं, लेकिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर और असिस्टेंट की नियुक्ति नहीं करते।
बिहार: तेजस्वी यादव ने दिखाया पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की बदहाली का सच, पूछा- क्यों नहीं हैं सुविधाएं?You may also like
Rajasthan: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने डोटासरा के लिए बोल दी ये बड़ी बात, सुनकर कांग्रेस खो देगी...
Cash through UPI: ATM कार्ड भूल जाइए... अब मोबाइल से ही निकाल सकेंगे पैसे, UPI के जरिए कैश लेना होगा आसान
Duleep Trophy: आरसीबी को आईपीएल चैम्पियन बनाने के बाद रजत पाटीदार ने जीता अब ये बड़ा खिताब
SAIL Vacancy 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में MBBS वालों की भर्ती, 65 साल से ऊपर वाले भी योग्य, इसी महीने इंटरव्यू
Abhishek Sharma ने रचा इतिहास, दुबई में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की कुटाई करके तोड़ा टीम इंडिया के गब्बर का महारिकॉर्ड