असम के बक्सा जिले की जेल के बाहर उस समय हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जब जुबीन गर्ग मौत मामले के पांच आरोपियों को भारी पुलिस सुरक्षा में जेल लाया गया। जैसे ही जुबीन के फैंस को इस बात की खबर लगी तो वहां पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बक्सा डिस्ट्रिक्ट जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों समेत सात गाड़ियों को आग लगा दी, और पत्थरबाजी में कई लोग जख्मी हो गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति बहाल करने के इरादे से निषेधाज्ञा लागू करते हुए जिले में दूरसंचार सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
Temporary suspension of telecom services in Baksa district, Assam.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
Vehicles were set on fire and stones were pelted as protest turned violent outside Baksa District Jail in Assam's Baksa district today after five accused in Zubeen Garg death case - main event organizer Shyamkanu… pic.twitter.com/BZiiEtKNzP
बताया जा रहा है कि स्थिति तब और बिगड़ गई जब बक्सा जिला जेल परिसर के बाहर उत्तेजित भीड़ जमा हो गई और दो आरोपियों श्यामकानु महंत और जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को जनता के सामने पेश करने की मांग करने लगी। भीड़ ने पथराव किया, जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी घायल हो गई और पुलिस काफिले के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं और कई लोगों को गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
#WATCH | Vehicles set on fire, stones pelted as protest turned violent outside Baksa District Jail in Assam's Baksa district after five accused in Zubeen Garg death case - main event organizer Shyamkanu Mahanta, Zubeen Garg's Manager Siddharth Sharma, his cousin Sandipan Garg… https://t.co/sZqqHVaUOK pic.twitter.com/IAjYD8w9F9
— ANI (@ANI) October 15, 2025
जिला मजिस्ट्रेट गौतम दास ने तुरंत एक आदेश जारी कर बक्सा जेल के 500 मीटर के दायरे में सभी प्रकार की रैलियों, प्रदर्शनों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया। इस आदेश में लाठी, खंजर, भाले और तलवार जैसे हथियार ले जाने के साथ-साथ पत्थर या पटाखों सहित किसी भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह चेतावनी भी जारी की गई है कि अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और अगली सूचना तक लागू रहेगी।
VIDEO | Assam: Agitated mob hurled stones at vehicles carrying five accused arrested in cultural icon Zubeen Garg's death case as they were being brought to Baksa Central Jail.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#Assam pic.twitter.com/WSPSZUeOAJ
इससे पहले कामरूप जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। अदालत ने पुलिस को सुरक्षा कारणों से आरोपियों को गुवाहाटी सेंट्रल जेल में न रखने का भी आदेश दिया। अदालत के निर्देश के बाद पुलिस ने जुबीन गर्ग मौत मामले के पांचों आरोपियों को रखने के लिए बक्सा सेंट्रल जेल को चुना।
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल