प्रियंका चोपड़ा जोनास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के एक्शन सीन्स की कुछ झलक दिखाई।
प्रियंका ने कड़ी ट्रेनिंग और स्टंट रिहर्सल के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। वीडियो में वह एक्शन स्टंट करते दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत में प्रियंका दरवाजा खटखटाती हैं, फिर कैमरे की तरफ देखकर हंसती हैं। इसके बाद वीडियो में वह हॉलीवुड की स्टंटवुमन और एक्ट्रेस अनीशा गिब्स से मुश्किल एक्शन स्टंट सीखती दिख रही हैं।
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इसे घर पर न आजमाएं… जब तक आपके पास अनीशा गिब्स ना हो। 'हेड्स ऑफ स्टेट' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।"
'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरीस एल्बा लीड रोल में हैं। यह एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है।
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने टीवी शो 'द ट्रेटर्स' के खास पलों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने फाइनल में शो का सबसे बड़ा सवाल सही तरीके से समझा और हल किया।
शो के होस्ट करण जौहर ने कहा कि उर्फी और निकिता की बेहतर समझ और सही समय पर फैसला लेना उनकी जीत की वजह थी। उन्होंने बताया कि यह सीजन उनकी उम्मीदों से ज्यादा मजेदार रहा।
करण जौहर ने कहा, "'द ट्रेटर्स' को लेकर हमें जितनी भी उम्मीदें थीं, शो उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है। खिलाड़ियों को विश्वासघात, प्लानिंग और अपनी सहज भावना के बीच खेलते देखना मनोविज्ञान का अच्छा सबक था। उर्फी और निकिता अलग-अलग दुनिया से हैं, लेकिन दोनों ने मिलकर शो का सबसे बड़ा सवाल हल कर दिया, जब भरोसा ही सबसे बड़ी चीज हो, तो किस पर भरोसा करें? दोनों ही जीत के योग्य थीं और यह यादगार रहा।"
पूजा भट्ट नए पॉडकास्ट के जरिए बताएंगी इंडस्ट्री के सुने-अनसुने किस्से
पूजा भट्ट आईहार्टपॉडकास्ट पर एक नए शो में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को शेयर करेंगी। अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने कहा कि वह इस पॉडकास्ट के जरिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल यात्रा के बारे में खुलकर बात करने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ेंगे और प्रेरित भी होंगे।
भट्ट ने कहा, "मैं आईहार्टमीडिया के साथ साझेदारी कर 'द पूजा भट्ट शो' लॉन्च करने को लेकर बहुत खुश हूं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेरणादायक कहानियां हैं। मैं इस शो के जरिए उन लोगों पर प्रकाश डालना चाहती हूं जो हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। अभिनेताओं से लेकर निर्देशकों तक, संगीतकारों से लेकर निर्माताओं और स्टाइलिस्टों तक...मैं अपनी जर्नी के उतार-चढ़ाव और लोगों की कहानियों को साझा करने को इच्छुक हूं, ये वो लोग हैं जिन्होंने मुझे प्रेरित किया।
आईहार्टपॉडकास्ट के अध्यक्ष विल पियर्सन ने कहा, "पूजा भारतीय क्रिएटिव दुनिया की एक सच्ची हस्ती हैं, और हमें उम्मीद है कि वह इस लाइनअप में रोमांचक और मजेदार नजरिया पेश करेंगी।
ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं 'नफरत नहीं रोक पाएगी'करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' जीतने के बाद, उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि कैसे उन्हें कुछ लोगों से धमकियां और अपमानजनक मैसेज मिल रहे हैं।
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स पोस्ट करते हुए लिखा, ''जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती, तो बस आप उसके लिए 'आर' शब्द छोड़ देते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब मुझे इस तरह से धमकियां या गाली मिल रही है, लेकिन इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि मेरे शो जीतने की वजह से हो रहा है। जब आपका मनपसंद खिलाड़ी नहीं जीतता, तो आप गाली देने लगते हो। ये मेरे अपलोड किए गए अच्छे वीडियो हैं, मैं चाहे कुछ भी कर लूं, लोगों को बस नफरत फैलाना और गाली देना पसंद है। अगर हर्ष को शो से न निकालती तो प्यार में अंधी, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज। पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका और न अब रोक पाएगी।''
उर्फी जावेद को उनके बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर हमेशा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि, वह खुलकर कहती हैं कि उन्हें ट्रोलर्स से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है।
सुभाष घई को आमिर खान का 'एक फैसला' आ गया रास, जमकर की तारीफअभिनेता आमिर खान सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं। 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में भी इसकी स्क्रीनिंग होगी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अदाकार की एक खास बात सुभाष घई के दिल को छू गई है और उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी जमकर तारीफ भी की है।
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की पूरी कास्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "प्रिय आमिर, आपने अपनी फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी है। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने अपनी फिल्म को सिनेमा में रिलीज किया और इसे छह महीने तक छोटे पर्दे पर न दिखाने का संकल्प लिया है। सभी भारतीय एग्जिबिटर्स (प्रदर्शकों) ने आपको बेखौफ फिल्म मेकर बताया है क्योंकि आपने थियेट्रिकल बिजनेस को बचाने का काम किया है और दर्शकों को बड़े पर्दे की अहमियत समझाई है।"
बता दें, आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करने का फैसला किया है। वहीं, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उनके इस फैसले की सराहना की है, जिसके बाद आमिर खान प्रोडक्शंस ने आभार व्यक्त किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
कांवड़ यात्रा को धार्मिक आधार पर सियासी रंग देना गलत : इकबाल महमूद
'सैयारा' के जरिए 'आशिकी' के संगीत को मोहित सूरी का सलाम
आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी
शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा मामले में सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख : प्रतिवादी सोलन लाल आर्य