बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े बिजनेसमैन की गोली माकर हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पनास होटल के पास अपने आवास पर अपनी कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांधी मैदान थाना पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पटना एसपी दीक्षा ने बताया कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच जारी है।
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 साल पहले कर दी थी। इसके बाद काफी बवाल भी मचा था। अब बदमाशों ने उनके पिता की हत्या कर दी है।
You may also like
'दिलावर अंकल, प्लीज…' पत्र लिखकर बच्चों ने शिक्षा मंत्री से की भावुक अपील, मदन दिलावर से की स्थाई स्कूल की मांग
Government job: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अप्लाई करने का मौका
श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री पहुंचे सुल्तानगंज
UP: बुआ के लड़के की ही बिगड़ गई बहन पर नियत, घर में ही दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, अब पड़ गए...
Crime : चलती ऑटोरिक्शा में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास, ड्राइवर की खौफनाक हरकत, जानें मामला