लाइव हिंदी खबर :- हेल्थ कार्नर :- आज के समय में छाले की समस्या एक आम बात है । किसी व्यक्ति का झूठा खाने से या फिर ठंडा गर्म होने से छाले की समस्या हो जाती है। छाले की समस्या होने के बाद हमें खानपान में बहुत ही दिक्कत होने लगती है और इसके बाद हम छालों को ठीक करने के लिए दवाइयों का सेवन करना शुरू कर देते हैं । लेकिन ऐसा करना हानिकारक भी हो सकता है ।
क्योंकि छालों पर दवाई लगाते वक्त कुछ दवाई हमारे पेट में जा सकती है । जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए आज हम आपके सामने एक ऐसा घरेलु तरीका लेकर आए है जिसका उपयोग करने से आपके छाले कुछ ही समय में प्राकृतिक रूप से ठीक हो जाएंगे।
रात में सोते वक्त छालों पर थोड़ा सा घी लगा लेने से सालों में आराम मिलता है और कुछ ही दिनों में छाले ठीक हो जाते हैं। धनिया के पत्तों का रस छालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है रात में सोते वक्त धनिया के पत्तों का रस अपने छालों पर लगाकर सोयें ऐसा 2 दिन तक करने से आप के छाले बिल्कुल ठीक हो जाएंगे
You may also like
केंद्र ने 30 सितंबर तक कच्चे कपास के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी, कैट ने फैसले का किया स्वागत
पीएसएमई कंपनी पर अपराधियों ने की गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस
उमंग सिंगार ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, वोटों के हेरफेर का लगाया आरोप
मप्र में 371.95 करोड़ की लागत से बनेगा ईएमसीएस, कैबिनेट ने गीता भवन और वेलनेस सेंटर को भी दी स्वीकृति
बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए 57 कराेड़ रुपये स्वीकृत