लाइव हिंदी खबर :- अचानक सिर घूम जाता है। आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है। कुछ नजर नहीं आता। सारी धरती घूमती सी नजर आती है। तो, इसे आप चक्कर आना कहते हैं। तक्कर आने के कई कारण हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं चक्कर आने पर किये जाने वाले घरेलू उपचारों के बारे में।
चक्कर आने पर घरेलू उपचार के बारे में हम आपको बताएगें लेंकिन सब से पहले हम यह जान लेते है कि चक्कर आना किसे कहते है कभी-कभी किसी को चक्कर आते हैं, थोड़ी देर तक बैठे रहने के बाद जैसे ही उठते हैं, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है। ऐसा लगता होगा कि आपके चारो ओर की चीजें तेजी से घूम रही हैं। यह तब होता है, जब मस्तिष्क में रक्त की पूर्ति कम हो जाती है। रक्तचाप में अचानक कमी से भी यह स्थिति पैदा हो सकती है। घर में रखी चीजों द्धारा आप इस का उपचार कर सकती है। आइए जानें इन उपायों के बारें में-
1) चक्कर आने पर तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करने से या तुलसी के पत्तों में शहद मिलाकर चाटने से चक्कर आना बंद हो जाता है।
2) सिर चकराने पर आधा गिलास पानी में दो लौंग डालकर उसे उबाल लें और फिर उस पानी को पी लें। इस पानी को पीने से लाभ मिलता है।
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह की वो 800 साल पुरानी दुआ जो आज भी हर मुराद पूरी करती है, वायरल वीडियो में जानें इसका इतिहास और चमत्कार
डॉक्टर पत्नी कमाती है हर महीने ₹71 हजार, अदालत ने कहा- नहीं मिलेगा पति से भरण-पोषण, आवेदन खारिज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी 〥
चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर हरीश रावत बोले – 'यह राष्ट्रीय एकता दिखाने का समय'
धर्मजयगढ़ पुलिस ने 17 लाख की ठगी कर फरार हुए आरोपित को किया गिरफ्तार