लाइव हिंदी खबर :- वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि “मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी और वोट चोरी हो रही है”, लेकिन वे न तो किसी का नाम बता रहे हैं और न ही कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं।
विजय कुमार चौधरी ने कहा, “सभी वरिष्ठ नेता इस प्रक्रिया को पहले ही स्वीकार कर चुके हैं और उन्होंने अपना नाम भी इससे जोड़ा है। उस समय राहुल गांधी को कोई आपत्ति नहीं थी। अब अचानक वे गरीब और कम पढ़े-लिखे ग्रामीण लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी है, जबकि वे यह नहीं बता रहे कि आखिर गड़बड़ी कहां है और कैसे है।”
मंत्री ने इस यात्रा को पूरी तरह “बेमकसद” करार देते हुए कहा कि यह जनता को गुमराह करने का प्रयास है। उनका कहना था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अगर किसी को आपत्ति होती है तो उसके पास कई संवैधानिक और कानूनी रास्ते मौजूद हैं, लेकिन राहुल गांधी केवल भावनात्मक माहौल बनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गहरी आस्था रखती है और उसे ऐसे भ्रामक अभियानों से गुमराह नहीं किया जा सकता।
इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बहस और तेज हो गई है। एक ओर कांग्रेस इसे लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन बता रही है, वहीं एनडीए इसे महज राजनीति का हथकंडा करार दे रहा है।
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14ˈ साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरीˈ शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इसˈ खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जबˈ खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जोˈ होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन