लाइव हिंदी खबर :- गोरखपुर में 6 एफआईआर दर्ज हुई, भट्टे पर रेड पड़ी, जिस पर विधायक बोले खून का रिश्ता है, सीएम साहब से माफी मांगता हूं, गोरखपुर में भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई पर पिछले तीन दिनों में चार थानों में छह एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। विधायक के भाई भोलेंद्र पाल सिंह ने गुरुवार की रात्रि फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओएसडी और ग्रामीण क्षेत्र के एक विधायक पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई, वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने पोस्ट को डिलीट किया। पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है, उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की टीम लगाई गई है, लेकिन अब तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।
भट्टे पर छापेमारी के दौरान एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, आबकारी विभाग टीम और पुलिस ने छापा मारा इस दौरान पुलिस को कच्ची शराब बनाने के सबूत मिले और भारी मात्रा में लहन को बरामद किया। इस मामले पर विधायक महेंद्र पाल सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ओएसडी से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा भोलेंद्र भाई से कोई मतलब नहीं है, 20 से 25 साल से हम दोनों अलग रह रहे हैं, हालांकि हमारा खून का रिश्ता है, इसी वजह से माफी मांगता हूं।
You may also like
`मांग` भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
किडनी` फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Delhi` NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
Aaj Ka Ank Jyotish 4 September 2025 : मूलांक 1 की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, मूलांक 6 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ