भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती के ऐलान के बाद उत्साह के साथ खुले। कारोबार की शुरुआत में ही निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 81,126 पर और निफ्टी 150 अंक उछलकर 24,865 पर पहुंच गया। इस तेजी ने निवेशकों के मनोबल को और ऊंचा किया।
लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 127 अंक की तेजी के साथ 57,471 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 मामूली बढ़त के साथ 17,772 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, कंजप्शन, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज में मजबूती बनी रही, जबकि आईटी, फार्मा, मेटल, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचयूएल, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, जोमैटो (इटरनल), टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज हुई।
विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी दरों को उम्मीद से अधिक कम करने के फैसले से बाजार में सकारात्मक लहर दौड़ी है। इससे उपभोक्ताओं को कीमतों में राहत मिलेगी और विभिन्न क्षेत्रों को सीधा फायदा होगा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार के अनुसार, "जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है और इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को बल्कि कॉर्पोरेट आय को भी बढ़ावा मिलेगा। राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहनों के साथ मिलकर यह सुधार अर्थव्यवस्था को गति देने वाला साबित हो सकता है।" उन्होंने अनुमान जताया कि वित्त वर्ष 2026 में भारत की विकास दर 6.5% और वित्त वर्ष 2027 में संभवतः 7% तक पहुंच सकती है।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। टोक्यो, सोल और बैंकॉक में तेजी देखने को मिली, जबकि शंघाई, जकार्ता और हांगकांग लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिश्रित रुझान के साथ बंद हुए थे, जहां डाओ जोन्स सपाट रहा और नैस्डैक हरे निशान में बंद हुआ।
You may also like
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
मप्रः दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेच चार लोगों की मौत
बरेली में अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पत्नी का किया जाता था इस्तेमाल
पिता-पुत्र ने नदी में मिली तिजोरी लौटाई, ईमानदारी की मिसाल