सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं। कई लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। आग अब पूरी तरह नियंत्रण में है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मामले की जांच की जा रही है और इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की ली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और मंत्री शशि पंजाओ घटनास्थल पर पहुंचे। मेयर हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे को लेकर उनसे पूरी जानकारी ली है। इस बीच, यह भी सामने आया है कि होटल का मालिक घटना के बाद से फरार है।
बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सरकार पर उठाए सवाल
घटना के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि वो प्रभावित लोगों को तुरंत बचाए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करे। इसके अलावा, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की कड़ी समीक्षा और निगरानी होनी चाहिए।”
कांग्रेस अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने निगम पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने इस भीषण आगजनी की घटना को लेकर कोलकाता नगर निगम की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। कई लोग अब भी बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं। सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं समझ आता कि निगम आखिर कर क्या रहा है।”
You may also like
Oppo Find X9 Pro to Feature Simplified Triple-Camera Setup with 200MP Periscope Sensor
क्या है नेशनल ऑनेस्ट्री डे? जानें इस खास दिन का महत्व और मनाने के तरीके
Abu Dhabi's ADQ, FAB, and IHC to Launch UAE Dirham-Backed Stablecoin Under CBUAE Oversight
Gold Coin Online : अक्षय तृतीया 2025 पर ऑनलाइन मंगाए गोल्ड कॉइन, केवल 10 मिनट में डिलीवर करेगा बिगबास्केट!
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दीं, भगवान बसवेश्वर को याद किया