कुशीनगर के हनुमानगंज थाने अंतर्गत जिंदा छपरा गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के पश्चात पंडाल के समीप लगे धार्मिक ध्वज को कुछ व्यक्तियों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में विवाद फैल गया और आयोजन समिति से जुड़े युवा कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के कुछ समय बाद समिति के युवा टेंट का सामान ले जा रहे थे। इसी दौरान जब वे दूसरे गुट के लोगों के घरों के पास पहुंचे, तो उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले के दौरान युवक ट्राली वहीं छोड़कर पंडाल की ओर भाग गए और शोर मचाते हुए घटना की जानकारी लोगों तक पहुँचाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर तहरीर देने को कहा गया। धरना समाप्त कर दिया गया है और प्राप्त तहरीरों के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद ये गलतियां बढ़ा सकती हैं आर्थिक दबाव

तेजस्वी नायक नहीं, खलनायक हैं; राजद नेता के पोस्टर पर सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल का पलटवार

रोहित शर्मा सचिन और विराट के क्लब में शामिल, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा

ट्रेन को बना दिया ट्रैक्टर, छठ पूजा की तैयारी में जुटे ग्रामीणों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में लाद दिया गन्ना और घास, वीडियो वायरल

संगठन की असली ताकत बूथ कार्यकर्ता, सरदार पटेल की जयंती पर चलेगा प्रदेशव्यापी अभियान: धर्मपाल सिंह





