जयपुर। राजस्थान में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। राजधानी जयपुर का आरयूएचएस (RUHS) मेडिकल कॉलेज अब एमबीबीएस शिक्षा का केंद्र नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुपर स्पेशियलिटी और स्पेशियलिटी चिकित्सा को मजबूत करने के उद्देश्य से RUHS को केवल पोस्ट ग्रेजुएट (PG) संस्थान के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है।
इस फैसले के चलते जयपुर और प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटों की कटौती होगी। इसके साथ ही, RIMS क्वार्टर्नरी रेफरल अस्पताल के रूप में काम करेगा, जिससे सामान्य बीमारियों का इलाज प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि, इसके लिए जल्द ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
पीजी संस्थान की शुरुआत और NMC की स्वीकृति
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से पीजी सीटों की स्वीकृति मिलने के बाद RIMS में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी। इस प्रक्रिया के बाद RUHS से यूजी (एमबीबीएस) की सीटें पूरी तरह समाप्त कर दी जाएंगी। वर्तमान में चल रहे सभी बैच का कोर्स पहले की तरह पूरा होगा और मौजूदा काउंसलिंग में भी एमबीबीएस सीटें बरकरार रहेंगी।
RIMS एक स्वायत्त संस्थान होगा, लेकिन इसके अध्यक्ष और सह-निदेशक दोनों ब्यूरोक्रेट्स होंगे, और इसका नियंत्रण मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में रहेगा।
फैकल्टी और कर्मचारियों की समायोजन प्रक्रिया
RUHS में कार्यरत फैकल्टी ने RIMS में समायोजन की मांग उठाई है। फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद धाकड़ ने कहा कि पिछले 12-13 वर्षों से RUHS में कार्यरत कर्मचारियों को सीधा RIMS में समायोजित किया जाना चाहिए, जैसा देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों (AIIMS, PGIMER, JIPMER) में अपग्रेडेशन के दौरान किया जाता रहा है।
विशेषज्ञता पर फोकस
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने बताया कि राज्य में एमबीबीएस सीटें पिछले वर्षों में बढ़ी हैं। RIMS को PG संस्थान के रूप में बनाए रखने से विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसका लाभ आने वाले वर्षों में पूरे प्रदेश को मिलेगा।
संबंधित स्थिति: देशभर के मेडिकल संस्थान
केंद्र सरकार की जानकारी के अनुसार, देश के अन्य प्रमुख संस्थानों जैसे AIIMS जोधपुर में भी करीब 40 प्रतिशत पद रिक्त हैं। सत्र 2025-26 में AIIMS दिल्ली में 1306 में से 462 पद और AIIMS जोधपुर में 405 में से 186 पद रिक्त पाए गए हैं। RIMS एक्ट के तहत RUHS की सभी संपत्ति, उपकरण और आधारभूत ढांचे को अधिगृहित कर लिया गया है।
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती` है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस