पारस अस्पताल में सजायाफ्ता कैदी चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस रिमांड के पहले ही दिन, मंगलवार को तौसीफ ने हत्या में शामिल सभी अपराधियों की जानकारी दी। जांच में सामने आया है कि इस साजिश में कुल नौ लोग शामिल थे, जिनकी पहचान कर ली गई है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं। सूत्रों की मानें तो तौसीफ ने बताया कि वारदात के बाद बलवंत ने पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह को इसकी जानकारी दी थी।
पहले चुप रहा, फिर उगला सच
पूछताछ की शुरुआत में तौसीफ ने बोलने से इनकार किया, लेकिन लगातार प्रयास के बाद उसने राज उगलने शुरू कर दिए। बताया गया कि प्रत्येक शूटर को पांच-पांच लाख रुपये देने का वादा किया गया था। हत्या की सुपारी शेरू सिंह द्वारा दी गई थी, जबकि बाकी के शूटरों को बलवंत लेकर आया था। सभी ने मिलकर निशू के घर पर बैठकर हत्या की योजना बनाई थी।
तौसीफ की निशानदेही पर तेज हुई कार्रवाई
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तौसीफ के बताए स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मंगलवार सुबह तौसीफ को बेऊर जेल से निकालकर एक गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की गई। वहीं, उसके गिरोह के बारे में भी गहराई से सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पारस अस्पताल में अपने मौसेरे भाई निशू के इलाज के दौरान कई दिनों तक रहा था, जिससे उसे अस्पताल की व्यवस्था और अंदरूनी जानकारी मिल गई थी। अस्पताल के स्टाफ से भी उसकी जान-पहचान हो गई थी, इसी कारण वारदात के दिन उसे किसी ने नहीं रोका।
बलवंत और तौसीफ होंगे आमने-सामने
अब पुलिस बलवंत को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि तौसीफ और बलवंत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके। इससे पुलिस को हत्या की साजिश के और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद
इस केस में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक की निशानदेही पर मंगलवार शाम को वह बाइक बरामद की गई, जिससे शूटर पारस अस्पताल पहुंचे थे। बाइक दानापुर के हाथीखाना मोड़ के पास सड़क किनारे छिपाकर रखी गई थी। हत्या के बाद अभिषेक भी इसी बाइक से फरार हुआ था। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की पूछताछ में यह महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
You may also like
एनएसयूआई ने खेत में कुर्सी रखकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया
आयुर्वेद का चमत्कार : सालों से यकृत रोग (फैटी लिवर) से परेशान अमन को आयुर्वेद से मिला समाधान
युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों का निराकरण नहीं होने पर शिक्षक साझा मंच ने डीईओ कार्यालय घेरा
1500 हेक्टेयर भूमि जलभराव से मुक्त : जलशक्ति मंत्री
अवध विवि परिसर में स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 24 जुलाई से