अगली ख़बर
Newszop

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : अरुण भारती

Send Push

Patna, 24 अक्टूबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि राज्य में एनडीए मजबूत स्थिति में है और एक बार फिर से एनडीए Government तय है.

से बातचीत में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव का मौसम चल रहा है. पीएम मोदी एनडीए के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. उनके आने से चुनाव का स्तर ऊंचा हुआ है और एनडीए की जीत की सीटें बढ़ेंगी. एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो इतनी बहस और खींचतान के बाद भी महागठबंधन का गठन हुआ है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. जबरदस्ती करके मनवा लिया गया लगता है. डिप्टी सीएम के चेहरे के रूप में मुकेश सहनी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी वे चाहते थे.

उन्होंने कहा कि एनडीए में पीएम मोदी और नीतीश कुमार जैसे बड़े चेहरे हैं. पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ का नारा दिया है. जंगलराज से बिहार को नीतीश कुमार बाहर लाए हैं. चिराग पासवान ने कम समय में बिहार के लिए बड़े-बड़े काम किए हैं. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता बड़े चेहरे हैं और स्टार प्रचारक हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए जरूरी यह नहीं है कि सीएम फेस कौन है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि एनडीए कितनी एकजुटता से चुनाव लड़ रहा है. हम बिहार को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

भारती ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि विपक्ष बिहार के लोगों की बात करे और बिहार को आगे ले जाने का विजन बताए. तेजस्वी यादव 50 बार कह चुके हैं कि बिहार के विकास के लिए उनका विजन है, लेकिन बताएं कि क्या विजन है. जरूरी है कि बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएं, न कि जंगलराज की पुनरावृत्ति करें. जब उन्हें 17 महीने की Government मिली थी, तब बिहार में अपराध बढ़ गया था.

Union Minister चिराग पासवान का जिक्र करते हुए भारती ने बताया कि पार्टी के प्रमुख ने स्पष्ट कहा है कि नीतीश कुमार को Chief Minister का चेहरा माना जाएगा. उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. चुनाव जीतने के बाद अंतिम फैसला लेंगे, लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी नीतीश कुमार के चेहरे पर मुहर लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमें 29 सीटें मिली हैं, तो हमने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए हैं. हम भले ही सीधे चुनाव न लड़ रहे हों, लेकिन मजबूती से चुनाव लड़वा रहे हैं. मैं खुद 29 सीटों पर मेहनत कर रहा हूं, जबकि चिराग पासवान 243 सीटों पर मेहनत कर रहे हैं, ताकि एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिला सकें. एनडीए की स्थिति मजबूत है. बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है.

डीकेएम/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें