Next Story
Newszop

अहमदाबाद : अमित शाह ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा अर्चना, स्वास्थ्य केंद्रों का किया लोकार्पण

Send Push

Ahmedabad, 31 अगस्त . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Sunday को प्रसिद्ध श्री भद्रकाली माता मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद सरदारबाग गार्डन का उद्घाटन भी किया.

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Sunday को Ahmedabad के प्रसिद्ध श्री भद्रकाली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखा गया, जिसमें भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी.

पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उनके साथ चर्चा भी की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Ahmedabad दौरे के दौरान ओगणज गांव और चांदलोडिया में अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया. उन्होंने इस कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “सुदूर गांव हो या शहरी क्षेत्र, मोदी सरकार देश के हर कोने को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ रही है. आज Ahmedabad के ओगणज गांव और चांदलोडिया में अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया. ये स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रवासियों को सहज और सुगम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.”

गृह मंत्री अमित शाह ने Ahmedabad दौरे के दौरान गणेश उत्सव के अवसर पर भगवान गणपति की आरती भी की. उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “देश भर में गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. Ahmedabad के वस्त्रापुर में सरदार पटेल सेवादल द्वारा आयोजित 40वें वस्त्रापुर के महागणपति की आरती कर मन आनंद से भर गया.”

इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर Ahmedabad के जोधपुर में गजानंद युवक मंडल द्वारा आयोजित ‘श्यामल का राजा’ गणेश महोत्सव में भगवान गणपति का पूजन किया. गणपति बाप्पा से सभी की सुख-समृद्धि की मंगल कामना करता हूं.”

एफएम/

Loving Newspoint? Download the app now