Next Story
Newszop

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, पुलिस ने बताया- 'फोरेंसिक टीम को मिले कुछ अहम सुराग'

Send Push

Mumbai , 19 जुलाई . पुणे के लोनावाला इलाके में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 7 मार्च 2025 से 18 जुलाई 2025 के बीच हुई, जब फार्म हाउस खाली था. संगीता बिजलानी और उनके परिवार के सदस्य उस अवधि में फार्म हाउस पर नहीं थे. मामला तब उजागर हुआ जब 18 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे संगीता बिजलानी अपने फार्म हाउस पर पहुंचीं और वहां के हालात देखकर दंग रह गईं.

पुलिस ने बताया कि चोरों ने फार्म हाउस के पिछले हिस्से से परिसर में दाखिल होकर पहली मंजिल से टीवी सेट और नकदी समेत करीब 50 हजार रुपए चोरी कर लिए. फार्म हाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल तोड़ दी गई थी, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त पाए गए.

लोनावाला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दिनश तायडे ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, ”तिकोना पेठ इलाके में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का फार्म हाउस है. वे अक्सर वेकेशन में यहां पर आते रहते हैं. मार्च महीने से लेकर उनका यहां आना नहीं हुआ था, लेकिन 18 जुलाई को जब वो और उनका स्टाफ यहां आए, तो देखा कि उनके फार्म हाउस में चोरी हुई है. इस बात की शिकायत उनके पीए ने की है. शिकायत के आधार पर सीआर नंबर 194 दाखिल हुआ है. शिकायत में बताया गया है कि उनके घर में पिताजी की अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और एक टीवी चोरी हुए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया है. इस दौरान उन्हें कुछ सुराग और संदिग्ध फिंगरप्रिंट्स भी मिले हैं. इस आधार पर हम जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

संगीता बिजलानी ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा, “मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च से फार्म हाउस पर नहीं जा पाई. जब मैं और मेरे दो हाउसहेल्प यहां आए, तो हमने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था. अंदर जाकर हमने पाया कि टीवी सेट, नकदी, और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर इस तरह की घटना हुई.”

पीके/केआर

The post संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, पुलिस ने बताया- ‘फोरेंसिक टीम को मिले कुछ अहम सुराग’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now