गंगटोक, 10 अगस्त . सिक्किम में Sunday को औपचारिक रूप से पहला ‘आमा सम्मान दिवस’ मनाया गया. इस समारोह में Chief Minister प्रेम सिंह तमांग ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की.
दरअसल, सिक्किम में Sunday को एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब Chief Minister प्रेम सिंह तमांग ने औपचारिक रूप से पहला ‘आमा सम्मान दिवस’ मनाया. यह दिन माताओं के बलिदान, साहस और राज्य के लिए उनके योगदान के सम्मान में समर्पित है. यह समारोह रंगपो खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश भर से माताओं सहित हजारों लोग एकत्रित हुए.
इस नई पहल के तहत, सिक्किम भर की लगभग 32 हजार माताओं को 40 हजार रुपए की अनुदान राशि मिलेगी. यह राशि दो चरणों में दी जाएगी. सरकार इस कार्यक्रम पर 128 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
Chief Minister ने आमा सम्मान दिवस शुरू करने के फैसले को व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही रूप से महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सिक्किम के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में, खासकर कठिन समय में माताओं ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. माताएं क्रांतिकारी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही हैं. उनके संघर्षों और बलिदानों में उनका योगदान रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी का सफर राज्य भर की माताओं के साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.
Chief Minister के लिए 10 अगस्त का दिन व्यक्तिगत रूप से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जन उन्मुक्ति दिवस है, जिस दिन उन्हें ‘अन्यायपूर्ण कारावास’ से रिहा किया गया था.
उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा कि जब वह जेल में थे, तो अक्सर माताएं ही उनसे मिलने आती थीं, कभी उन्हें डांटने, कभी सलाह देने और अक्सर उन्हें लड़ते रहने का साहस देने के लिए.
उन्होंने कहा कि उनके शब्दों ने मेरे अंदर क्रांतिकारी भावना को जीवित रखा. सीएम ने घोषणा की कि सिक्किम के लोगों की एकता और दृढ़ता का सम्मान करते हुए हर साल जन मुक्ति दिवस और आमा सम्मान दिवस एक साथ मनाया जाएगा.
–
एएसएच/एबीएम
The post सिक्किम में पहला ‘आमा सम्मान दिवस’ मनाया गया, माताओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए appeared first on indias news.
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल