ढाका, 7 अक्टूबर . बांग्लादेश में Tuesday सुबह तक 24 घंटों में डेंगू के कारण दो और लोगों की जान गई, जिससे 2025 में देश में मच्छर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, ढाका दक्षिण और उत्तरी नगर निगमों में दो लोगों की मौत दर्ज की गई. यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान, वायरल बुखार के कारण 715 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे 2025 में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,404 हो गई.
वर्तमान में, ढाका में 859 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,520 मरीज बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. संक्रमित मरीजों में 60.9 प्रतिशत पुरुष और 39.1 प्रतिशत महिलाएं हैं.
डीजीएचएस के अनुसार, 2024 में डेंगू से कुल 575 लोगों की मौत हुई. इसी अवधि के दौरान, बांग्लादेश में डेंगू के 101,214 मामले सामने आए और 100,040 लोग ठीक हुए.
स्थानीय मीडिया ने Sunday को बताया कि पिछले हफ्ते, बांग्लादेश के स्वास्थ्य निदेशालय ने बुखार से पीड़ित सभी मरीजों से तुरंत अस्पताल जाकर डेंगू की जांच करवाने और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता लेने का आग्रह किया था.
बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र, द डेली स्टार से बात करते हुए, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के निदेशक (अस्पताल) अबू हुसैन मोइनुल अहसन ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने में देरी डेंगू से होने वाली मौतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण है.
डीजीएचएस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “मुख्यतः, अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण मरीजों की हालत खराब हो रही है. अस्पताल में देर से भर्ती होना या डॉक्टरों से परामर्श में देरी से जटिल मामलों का इलाज मुश्किल हो जाता है.”
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां, सलाइन और डेंगू परीक्षण किट उपलब्ध हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि डेंगू का शीघ्र पता लगाना, दिशानिर्देशों के अनुसार उपचार और मच्छर नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करना आवश्यक है.
–
केआर/
You may also like
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल
मप्र के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हुई
चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार