लखनऊ, 29 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर सपा नेताओं के काफी शर्मनाक बयान सामने आए हैं. मुंबई में सपा के एक पदाधिकारी ने शर्मनाक बयान दिया. उनके बयान से यह पता लगाने में काफी मुश्किल हो रही है कि वह सपा के नेता का बयान है या फिर पाक का प्रवक्ता बयान दे रहा है.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी. इस पर जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष से उनके घर पर न जाने की वजह पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि वह हमारी पार्टी का नहीं था. यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर घटना की निंदा कर रहा है और सपा के नेता दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं. सपा का एक राष्ट्रीय महासचिव बयान देता है कि हिंदू ने ही हिंदू को मारा है यानी पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कुत्सित चेष्टा की जा रही है. सपा और कांग्रेस के नेता जातिवाद, विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. यह लोग ही आप सबकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास करते हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है.
उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि वह लोग जिनकी सोच परिवार तक सीमित है और जो जातिवाद की राजनीति करते हैं, उनका ध्यान सिर्फ परिवार की भलाई पर है. जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने प्रदेश को केवल गरीबी, बेरोजगारी और असुरक्षा दी. आज प्रदेश सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. इसी के तहत 15 लाख निर्धन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार हर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम कर रही है. गरीबी एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि सरकार के लिए भी चुनौती है और हम इसे हर हाल में दूर करेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि देवरिया में वर्ष 2017 से पहले बीमारी, गुंडागर्दी, अराजकता, अव्यवस्था का माहौल था. उस दौरान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाए जा सकते थे. उस समय नौजवान पलायन और किसान आत्महत्या के लिए मजबूर थे. मुसहर, वनटांगिया जैसी तमाम जातियां भुखमरी की शिकार थीं. उस दौरान जो सत्ता में थे, वह चैन की बंसी बजा रहे थे क्योंकि वह स्वयं के परिवार तक ही सीमित रह गए थे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देवरिया में वर्ष 2017 से पहले इंसेफेलाइटिस से हजारों बच्चों की मौत होती थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. आज देवरिया के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने माफिया मुक्त, दंगा मुक्त और विकास की दिशा में तेजी से बढ़ने वाले राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है. देवरिया में चार मंजिला सरकारी डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया गया है, जो कि इस क्षेत्र में पहली बार है. इसमें कला, विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं एक साथ शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही पथरदेवा में एक नया डिग्री कॉलेज शुरू किया जा रहा है, जिसमें वाणिज्य की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. गौरी बाजार में एक कॉलेज में ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि वहां की सभी गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके.
सीएम ने कहा कि पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की संस्थाएं बन पाएंगी, लेकिन अब यह सच हो चुका है. पहले देवरिया में दंगे होते थे, बीमारियां फैलती थीं, लेकिन अब नया देवरिया और उत्तर प्रदेश अपनी पहचान विकास के माध्यम से बना रहा है. देवरिया से गोरखपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके अलावा गोरखपुर से बलिया तक के मार्ग को फोरलेन में बदला जा रहा है. देवरिया से कासिया और पडरौना के मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. अब देवरिया से सीधे दिल्ली या शामली पहुंचने के लिए अधिक समय नहीं लगेगा.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Akshaya Tritiya to Be Celebrated on Wednesday with Auspicious Alignments; Weddings to Surge Across Rajasthan
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
शेयर बाजार आज: शेयर बाजार की शुरुआत सपाट, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में
Nandamuri Balakrishna को मिला पद्म भूषण, लेकिन फैंस ने उठाए सवाल