Lucknow, 12 सितंबर . उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठकों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित बैठकों का राजनीतिकरण करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने से बातचीत में कहा, “जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद करते हैं, जहां केंद्र और State government द्वारा जनता के लिए धनराशि आवंटित की जाती है. सांसद का काम निगरानी और उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है, लेकिन जब कोई सांसद शासक की तरह व्यवहार करता है और प्रक्रियाओं को नजरअंदाज करता है, तो स्वाभाविक रूप से विरोध होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ उनकी इच्छा के अनुसार होगा. शासन व्यक्तिगत इच्छाओं से नहीं चलेगा, यह Government of India के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगा. ऐसी बैठकों का राजनीतिकरण करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
दिनेश प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें भारत के नागरिकों की आशाओं को पूरा करने और देश को एक महान राष्ट्र बनाने की दिशा में ले जाने की शक्ति प्रदान करें.”
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष इस समय भ्रमित है और उनको नहीं पता कि उन्हें क्या करना चाहिए. यही कारण है कि अब विपक्ष समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. मैं मानता हूं कि विपक्ष लोकतंत्र की खूबसूरती है और इसलिए उसे मजबूत होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में विपक्ष सिर्फ विरोध करता है.”
बता दें कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने दिशा की बैठक में शिरकत की, जहां विधायक मनोज पांडेय ने Prime Minister मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निंदा प्रस्ताव रखा था. साथ ही Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा, लेकिन राहुल गांधी के मना करते ही उन्होंने इसका विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया था.
–
एफएम/
You may also like
क्या रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के दबाव में अश्विन ने लिया संन्यास? अब जाकर किया बड़ा खुलासा
Jan Suraj First Candidate List: प्रशांत किशोर की जन सुराज ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट निकाली, देखिए बिहार विधानसभा चुनाव में किस सीट से किसे दिया टिकट?
'महारानी 4' की रिलीज डेट आउट, इस दिन होगी स्ट्रीम
एक्सरसाइज के बाद भी नहीं कम हो रहा वजन? जानिए अपनी बॉडी शेप के अनुसार सही कसरत और डाइट
कीर स्टार्मर संग पीएम माफी ने की बैठक, भारत-ब्रिटेन के बीच शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में हुए समझौते