बीजिंग, 17 सितंबर . विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने 16 सितंबर को वर्ष 2025 में वैश्विक नवाचार सूचकांक जारी किए. स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर इस सूची में शीर्ष पर हैं. चीन दसवें स्थान पर रहा, जो विश्व की मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में आगे है.
बताया जाता है कि चीन, India और तुर्किये के नेतृत्व वाले मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग में लगातार वृद्धि हुई. 17 निम्न और मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन अपने विकास स्तर की अपेक्षा से अधिक है. उप-सहारा अफ्रीका में नवाचार में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं की संख्या सबसे अधिक है.
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में अनुसंधान और विकास की वृद्धि दर गिरकर 2.9 प्रतिशत तक पहुंची. यह वर्ष 2023 की 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है और 2010 के वित्तीय संकट के बाद का सबसे निचला स्तर है.
डब्ल्यूआईपीओ का अनुमान है कि वर्ष 2025 में वृद्धि दर और धीमी होगी. मुद्रास्फीति के प्रभाव से उद्यमों की अनुसंधान और विकास व्यय की वास्तविक वृद्धि दर घटकर 1 फीसदी रह गई, जो पिछले दशक के 4.6 प्रतिशत के औसत स्तर से काफी कम है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
गाज़ा में नरसंहार: 65,000 नहीं, 6,80,000 मौतें, मगर हासिल क्या?
काजरी ने कई क्षेत्रों में किया उल्लेखनीय कार्य, किसानों के लिए नवाचार जरूरी: भागीरथ चौधरी
इजरायल की राह पर चीन, बना रहा डिजिटल 'ग्रेट वॉल', हिंद महासागर में भारत के छूटेंगे पसीने
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने लगाई गौरव खन्ना की क्लास, बोले- पूरे हफ्ते सिर्फ 20 मिनट नजर आए हैं आप
रिमी सेन ने 'बिग बॉस' को बताया जेल, जानें क्यों किया था बैन करने की मांग!