Patna, 8 अक्टूबर . बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री पद पर दावा किया है. अभी तक सीटों का बंटवारा तक नहीं हुआ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि महागठबंधन में नीति, नियति और नेतृत्व की कमी है. यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है.
बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि इससे पहले भी उनके साथ यही हुआ था. इस बार भी वही दोहराया जाएगा. मेरा मानना है कि इन लोगों की न तो नीति सही है और न ही नियति, यहां तक कि नेतृत्व की भी कमी है. निश्चित रूप से यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी के 15 सीट के दावे को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि मैं मानता हूं कि सभी लोगों का अधिक सीटों पर दावा करने का अधिकार है, लेकिन सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
नितिन नबीन ने पीएम मोदी के उस बयान की सराहना की, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज का India घर में घुसकर मारता है. नबीन ने कहा कि पहले के समय में भारतीय सेना के जवानों के सिर काट दिए जाते थे और देश के Prime Minister मौन रहते थे. आज पीएम मोदी के शब्दों के साथ-साथ एक्शन भी दिखाई देता है. यही कारण है कि जब भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत की, उस पर भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया.
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को पूरी दुनिया ने सराहा. देश की जनता पीएम मोदी और भारतीय सेना पर गर्व करती है. पहले देश में आतंकी घटनाओं पर हम चुप रहते थे, लेकिन आज का India सशक्त और सक्षम है. वैश्विक स्तर पर भी India की छवि तिरंगे के मान को बढ़ाने का काम कर रही है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया` है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा का यूएन प्रमुख ने किया स्वागत
क्या है Dock Pilot? जिसकी ट्रेनिंग के लिए 40000 सैलरी दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानिए आप बन सकते है या नहीं
IMF प्रमुख की चेतावनी: वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ सकता है बड़ा संकट