Next Story
Newszop

कश्मीर की मौजूदा समस्या राहुल गांधी के परदादा नेहरू की देन: अग्निमित्रा पॉल

Send Push

कोलकाता, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शुक्रवार को दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता के नाते राहुल गांधी का कश्मीर जाना स्वाभाविक है और उन्हें केंद्र सरकार के कदमों का समर्थन करना चाहिए. राहुल गांधी ने जो किया, वह उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन देशवासी यह नहीं भूलेंगे कि कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन है. उनकी नीतियों के कारण आज हमें यह दिन देखना पड़ रहा है. अगर उन्होंने कश्मीर की समस्या को हल किया होता तो हमें आज ये दिन नहीं देखने पड़ते.

उन्होंने आगे कहा कि आज बालाकोट भी नहीं देखना पड़ता, कारगिल भी नहीं देखना पड़ता, उरी भी नहीं देखना पड़ता और पुलवामा और पहलगाम भी नहीं देखना पड़ता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि उनके राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजा जाए.

इसके साथ ही, अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने हाल के हमलों में मारे गए 26 सनातनियों के लिए एक शब्द भी नहीं बोला.

उन्होंने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने 72 घंटों में एक बार भी इस्लामिक आतंकवाद या पाकिस्तान की निंदा नहीं की. वह कहती हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जब हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, तो यह स्पष्ट है कि यह धर्म के आधार पर किया जा रहा है, जो हमला करने आए थे, वो मुसलमान थे और चुन-चुनकर हिंदुओं की जान ली गई है.”

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया और कहा, “मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा. हिंदू धर्म शांति का संदेश देता है, लेकिन स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि अपने धर्म का सम्मान करो और जरूरत पड़ने पर शस्त्र उठाओ. अब समय आ गया है कि हिंदू अपने आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाएं. अभी जिस तरह से बंगाल में हिंदुओं पर हमला हो रहा है और इंडी अलायंस के नेता जिस तरह से भारत विरोधी शक्ति, इस्लामिक शक्ति के साथ हाथ मिलाकर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, ऐसे में हिंदू समाज की जिम्मेदारी आ जाती है कि वह अपने समाज की रक्षा के लिए आगे आए.”

एकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now