बागपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों संग पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ, निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है. फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
ये गेंदबाजी नहीं जादूगरी है... कुलदीप यादव ये क्या कर दिया, गेंद कहां पड़ी कहां निकली? बल्लेबाज सिर हिलाता रह गया
देहरादून में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी तेज, कई दवाएं की सील
उत्तरकाशी का झाला गांव बनेगा स्वच्छता का मॉडल गांव
बिहार STET 2025: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 14 अक्टूबर से
कांग्रेस प्रदेश ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई