मंडी, 15 जुलाई . Himachal Pradesh में दूर-दराज के स्वास्थ्य संस्थानों में जुलाई के अंत तक 200 नए डॉक्टरों की नियुक्तियां होंगी. वहीं, तीन साल पूरा करने के बाद ही दूसरी जगह डॉक्टरों का ट्रांसफर होगा. यह बात Himachal Pradesh के मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कही.
प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा, Himachal Pradesh के दूरदराज के स्वास्थ्य संस्थानों में जुलाई माह के अंत तक 200 नए डॉक्टरों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी. स्टेशन मिलने के बाद इन डॉक्टरों को दूसरे स्टेशन में 3 साल पूरे होने के बाद ही ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे दूरदराज क्षेत्र की जनता को अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा, इस निर्णय के बाद डॉक्टर जुगाड़ लगाकर ट्रांसफर नहीं करवा पाएंगे. इससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
शांडिल ने कहा कि प्रदेश के बहुत से अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, जिनमें दूरदराज के अस्पतालों की संख्या अधिक है. इसी माह के अंत में 200 डॉक्टरों की नियुक्ति इन अस्पतालों में कर दी जाएगी. इसके अलावा 200 और डॉक्टरों की मांग की गई है.
उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही है कि दूर दराज के क्षेत्रों में कुछ दिन डॉक्टर अपनी सेवाएं देते हैं और उसके बाद जुगाड़ लगाकर शहर में अपना ट्रांसफर करवा लेते हैं. इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए तीन साल के बाद ही ट्रांसफर किया जाएगा . इस निर्णय के बाद दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए हर बार शहर की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
शांडिल ने बताया, “छोटे कस्बों और दूरस्थ इलाकों में चल रहे स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू की है, जिसके तहत 47 जगहों पर डायलिसिस की मशीन स्थापित की जा चुकी हैं. इसके अलावा और भी स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जो छोटे-छोटे कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं है. विभाग के पास फंड भी पहुंच चुका है और जल्द ही चिन्हित क्षेत्रों में डायलिसिस मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी.”
–
एससीएच/जीकेटी
The post हिमाचल प्रदेश में अब नहीं होगा डॉक्टरों का जुगाड़ से ट्रांसफर : स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल first appeared on indias news.
You may also like
मप्रः मंत्री पटेल ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की समीक्षा
भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाती पंचायती राज व्यवस्था : मंत्री पटेल
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में इंटर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न
चार विधानसभा अध्यक्षो ने किये महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
महर्षि सांदीपनि के वंशज रूपम व्यास का निधन