मुजफ्फरपुर, 12 सितंबर . पीएम मोदी के खिलाफ बिहार कांग्रेस की ओर से कथित तौर पर आपत्तिजनक एआई-वीडियो बनाने के मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. BJP MP संजय जायसवाल ने इस वीडियो को निंदनीय करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस के इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी.
मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह जानती है कि वह विकास के मुद्दे पर एनडीए से मुकाबला नहीं कर सकती. इसलिए, वह जानबूझकर ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है जो Prime Minister मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर चुनाव का ध्यान विकास से हटाकर दूसरे मुद्दों पर केंद्रित करना चाहती है. यह बहुत ही निंदनीय है.
जायसवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह विकास जैसे सकारात्मक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रही है. उन्होंने इसे निंदनीय और अपमानजनक करार दिया और कहा कि चुनावों में विकास पर फोकस होना चाहिए.
केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता न तो जिम्मेदारी समझते हैं और न ही बिहार का सम्मान करते हैं. बिहार आकर देश के Prime Minister मोदी के खिलाफ अपमान करके उन्होंने राज्य के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. बिहार की जनता इसका जवाब देगी. अभी भी एआई के जरिए ऐसी अपमानजनक हरकतें जारी हैं. जिन नेताओं ने बिहार के लोगों को अपमान किया, उन्हें बिहार लाकर बिहार को अपमानित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया. इनके पास बात करने के लिए मुद्दे नहीं हैं.
भाजपा नेता ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस, जो पहले से ही एक विवादास्पद पार्टी है, उसने पहले बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. अब उसने एआई वीडियो जारी कर दिखाया है कि वे किस हद तक गिर सकते हैं. इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस ने भारत की सभी माताओं का अपमान किया. भारत की जनता सब कुछ देख रही है; कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सबक सिखाया जाएगा. बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देने का मन बना लिया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!