बीजिंग, 1 सितंबर . 31 अगस्त की रात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुएं ने थ्येनचिन के मेइच्यांग प्रदर्शनी केंद्र में वर्ष 2025 शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के लिए स्वागत भोज का आयोजन किया.
इस भोज पर शी चिनफिंग ने भाषण देकर चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से थ्येनचिन में आए अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि एससीओ अपनी स्थापना के बाद हमेशा शांगहाई भावना का पालन कर एकता व पारस्परिक विश्वास मजबूत करता है, व्यावहारिक सहयोग गहराता है, और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में भाग लेता है, जो नयी किस्म वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना करने की महत्वपूर्ण शक्ति बन गई है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व का परिवर्तन तेजी से चल रहा है. अस्थिरताएं और अनिश्चितताएं अधिक हो रही हैं. एससीओ की क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की सुरक्षा करने और विभिन्न देशों के विकास व समृद्धि को बढ़ाने की जिम्मेदारी और अधिक हो गयी है. विश्वास है कि विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से मौजूदा शिखर सम्मेलन निश्चित ही सफल होगा.
स्वागत भोज से पहले शी चिनफिंग और फंग लीयुएं ने विदेशी नेताओं की उत्सापूर्ण अगवानी की और उनके साथ हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया और तस्वीरें खिंचवाई.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
3` शादी 3 तलाक और अब माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 2 सितंबर 2025 : मेष, कन्या और तुला राशि के लिए आज मंगलवार का दिन है मंगलकारी, पाएंगे शुभ योग से लाभ
`चांदी` का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने`
महत्वपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी: अपने ज्ञान को बढ़ाएं
1936` में जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली