लंदन, 27 जुलाई . नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष कीर स्टारमर की उपस्थिति में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर का साक्षी बनना उनके लिए सम्मान की बात रही.
चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “24 जुलाई, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पीएम के साथ ब्रिटिश प्रधानमंत्री के निवास चेकर्स पर भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.”
उन्होंने इससे पहले Friday को कहा था कि ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निकट भविष्य में ऐसे कई व्यापार समझौतों का संकेत है.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, चौहान ने कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए पर बातचीत तीन-चार वर्षों से चल रही थी.
उन्होंने जोर देकर कहा, “जब 4-5 साल पहले बातचीत शुरू हुई थी, तब ब्रिटेन में कंजर्वेटिव सरकार थी. तब से, सत्ता परिवर्तन हुए हैं, लेकिन जिस तरह से कंजर्वेटिव और लेबर दोनों पार्टियों ने मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का समर्थन किया, वह सराहनीय है.”
चौहान के अनुसार, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता निकट भविष्य में अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान जैसे अन्य देशों के साथ ऐसे कई व्यापार समझौतों का मार्ग प्रशस्त करेगा.
भारत और यूरोपीय संघ 2025 के अंत तक एक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बनाने का लक्ष्य बना रहे हैं.
आने वाले महीने भारत के वैश्विक व्यापार संबंधों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि सरकार यूरोपीय संघ और आसियान जैसे प्रमुख भागीदारों के साथ बातचीत तेजी से आगे बढ़ा रही रही है. इस बीच, अमेरिका के साथ बातचीत भी गति पकड़ रही है.
एनएसई के सीईओ ने कहा, “दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की जबरदस्त प्रगति देखी है और मुक्त व्यापार समझौता कई उद्योगों के लिए बेहतर भविष्य लेकर आएगा.”
–
एसकेटी/
The post भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान appeared first on indias news.
You may also like
बाल झड़ना होˈ या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
हल्दी के कई फ़ायदे बताए जाते हैं, लेकिन क्या इससे कोई नुक़सान भी है
1936 में जन्मˈ और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
पलवल प्रशासन ने सूचना विभाग की गाड़ी से दिव्यांग काे पहुंचाया परीक्षा केंद्र
सोनीपत हरियाली तीज से संस्कृति और परिवारिक एकता को संबल: डा. रीटा शर्मा