Next Story
Newszop

मिशिगन रैली में जमकर थिरके राष्ट्रपति ट्रंप, दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का मनाया जश्न

Send Push

वाशिंगटन, 30 अप्रैल . राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे करने का जश्न डोनाल्ड ट्रंप ने डांस करके मनाया. मिशिगन रैली में उन्होंने 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की खामियों का जिक्र किया. इस रैली का नाम ‘100 डेज ऑफ ग्रेटनेस’ रखा गया. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक वीडियो क्लिप में ट्रंप डांसिंग मूव्स करते और मौजूद समर्थकों को ‘थैंक्यू’ कहते देखे जा सकते हैं.

इस दौरान ट्रंप ने समर्थकों के समूह को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि “हम आज रात अपने देश के इतिहास में किसी भी प्रशासन के सबसे सफल 100 दिनों का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं.” ट्रंप ने इस दौरान टैरिफ से लेकर अप्रवासन नीतियों का बखान किया. उन्होंने बाइडेन प्रशासन और डेमोक्रेट्स पर जमकर हमला बोला.

मिशिगन रैली में ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन पर तंज कसा और दोहराया कि 2020 का राष्ट्रपति चुनाव उनसे चुराया गया था. ट्रंप ने रोजगार सृजन के मामले में भी अपनी पीठ थपथपाई. कहा, ‘बहुत सारी ऑटो नौकरियां आ रही हैं. कंपनियां आ रही हैं…वे सभी मिशिगन वापस आना चाहती हैं और फिर से कारें बनाना चाहती हैं. आप जानते हैं क्यों? हमारी कर और शुल्क नीति के कारण, वे दुनिया भर से आ रहे हैं.’ ट्रंप ने अपने समर्थकों, खासकर ऑटो कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑटो कर्मचारियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बहुत बढ़िया था.’

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने अपनी उपलब्धियों का जश्न डांस करके दर्शाया हो. 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद भी वो थिरके थे. “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली” में ट्रंप अपने सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ जश्न दिल से मनाया था. “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विजय रैली” नामक इस कार्यक्रम में ट्रंप के समर्थकों, परिवार के सदस्यों और प्रमुख हस्तियों की भागीदारी देखी गई. कैपिटल वन एरिना में आयोजित इस रैली ने उनके राष्ट्रपति पद पर वापसी का जोरदार जश्न मनाया था.

केआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now