अगली ख़बर
Newszop

अगर दुश्मन कोई हरकत करेगा तो उसे और कड़ा जवाब दिया जाएगाः ले. जनरल कटियार

Send Push

New Delhi, 14 अक्टूबर . भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज के. कटियार, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमान, का कहना है कि यदि दुश्मन (Pakistan) फिर से कोई हरकत करने की कोशिश करेगा तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा. जनरल कटियार ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर-2’ और भी निर्णायक व घातक होगा.

उन्होंने Tuesday को इस विषय पर बोलते हुए कहा कि इस बार India का जवाब और भी सख्त होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से होगी. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने Pakistan को करारा जवाब दिया.

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि युद्ध से जुड़ी तकनीक बदली है पर भारतीय सेना का साहस और तैयारियां अपरिवर्तित हैं. उन्होंने Pakistanी कुप्रयासों और भारतीय जवाब पर कहा कि हालिया घटनाओं में Pakistan ने ड्रोन का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया, लेकिन हमारी युद्ध तैयारी और एयर डिफेंस ने हर कोशिश नाकाम कर दी.

जनरल कटियार ने कहा, “65 से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक, टेक्नोलॉजी बदली है, पर सेना का हौसला वही है.” उन्होंने दावा किया कि Pakistan ने हाल में जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाने के प्रयास किए, लेकिन हमारे एंटी-एयर गन्स व अन्य सुरक्षा प्रबंधों ने उन हमलों को रोका. उनका कहना था कि सभी हमलों को समय रहते बेअसर कर दिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान Pakistanी सेना ने सैन्य व नागरिक ठिकानों पर हमली कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया था. लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने आक्रमक रुख अपनाते हुए दावा किया कि भारतीय सेनाओं ने Pakistanी एयरबेसों को नष्ट किया है. अगर दुश्मन ने फिर से ऐसी हिमाकत की तो जवाबी कार्रवाई जबरदस्त होगी.

जनरल कटियार ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर-2’ और भी निर्णायक व घातक होगा. उनके अनुसार वर्तमान समय में तकनीकी क्षमताओं, विशेषकर ड्रोन और निरंतर निगरानी ने रणनीति बदल दी है, इसलिए सुरक्षा बलों ने भी अपनी तैनाती और सामरिक तैयारियों में सुधार किया है. इस पर भी जोर दिया गया कि सीमापार से आने वाले खतरों का मुकाबला करने के लिए आधुनिक हथियार, चेतावनी प्रणालियां और रैपिड रिस्पॉन्स तंत्र अनिवार्य हैं.

जनरल कटियार के सटीक शब्दों ने यह संकेत दिया कि भारतीय सेना न केवल रक्षा करने के योग्य है, बल्कि तय लक्ष्यों पर प्रहार करने की क्षमता भी रखती है. हालांकि, किसी भी कार्रवाई का उद्देश्य देश सुरक्षा सुनिश्चित करना और नागरिक जीवन की रक्षा करना होगा.

सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के कड़े बयानों का लक्ष्य प्रतिकूल धारणा को तोड़ना और संभावित साजिशों को विफल करना होता है. हालांकि, क्षेत्र में वास्तविक परिस्थितियों, तटस्थ स्रोतों और दोनों पक्षों के आधिकारिक बयानों पर ही स्थिति का सही आकलन संभव होगा. पिछले कुछ दिनों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन छापे व सीमापार गतिविधियों की जानकारी मिलती रही है, जिससे सुरक्षा बल सतर्क है.

ले. जनरल कटियार के निर्णायक स्वर ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा रणनीति अब तकनीकी-समर्थित, त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की ओर अग्रसर है. जम्मू क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल और वायु रक्षा इकाइयां अलर्ट मोड पर हैं, और किसी भी संभावित चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

जीसीबी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें